पत्र लेखन |Most Important Letter in Hindi| CBSE

पत्र लेखन |Most Important Letter in Hindi| CBSE

कक्षा 1 से 12 तक के लिए हिंदी परीक्षा 2023 के लिए 5 सबसे महत्वपूर्ण पत्र आपको आपकी अंतिम परीक्षा के लिए अपेक्षित पत्र प्रदान करेंगे। कक्षा 1 से 12 तक के लिए हिंदी परीक्षा 2023 के लिए 5 सबसे महत्वपूर्ण पत्र सीखें और परीक्षा की तैयारी करें। आपको अपनी अंतिम परीक्षा में 5 सबसे अधिक से एक पत्र प्राप्त करना होगा। कक्षा 1 से 12 तक के लिए हिंदी परीक्षा 2023 के लिए महत्वपूर्ण पत्र।

1.प्रधानाचार्य को विषय परिवर्तन के लिए प्रार्थना-पत्र

2. जन्मदिन पर माताजी/पिताजी से मिले उपहार की उपयोगिता बताते हुए धन्यवाद पत्र।

3. अपने विश्वविद्यालय के प्रधानाचार्य को चरित्र प्रमाण-पत्र लेने के लिए आवेदन-पत्र लिखिए

4. अपने विश्वविद्यालय के प्रधानाचार्य को चरित्र प्रमाण-पत्र लेने के लिए आवेदन-पत्र लिखिए

5. आप अपने कार्यालय में प्रूफ रीडर के पद पर कार्यरत हैं, वहाँ से अनुभव प्रमाण-पत्र लेने के लिए आवेदन-पत्र लिखिए

https://www.youtube.com/channel/UCPxr97UQsppXzANtBw76kMg

प्रधानाचार्य को विषय परिवर्तन के लिए प्रार्थना-पत्र

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
सरस्वती विद्या मंदिर
नैनीताल मार्ग, बरेली।

विषय: विद्यालय में विषय परिवर्तन हेतु।

महोदय,
सादर विनम्र निवेदन है कि, मैं गौरी सक्सेना वर्तमान में आपके विद्यालय की कक्षा पंचम की छात्रा हूं व पिछले चार वर्षों से आपके विद्यालय में अध्ययनरत हूं।

मैंने इस वर्ष असमंजस के कारण अपनी विषय सूची में प्रतिकूल विषय गणित का चुनाव कर लिया है। जिसका अध्ययन कर पाना मेरी क्षमतानुसार कठिन हो रहा है। इसके विपरित मेरी रुचि संगीत विषय में अधिक है। इसलिए अब मैं अपनी क्षमता के अनुसार संगीत विषय को अनुकूल समझती हूं।

अतः आपसे अनुरोध है कि आप मेरी सुविधा हेतु मेरे प्रतिकूल विषय को अनुकूल विषय में परिवर्तन करने की कृपा करें। जिसके लिए मै आपकी सदा आभारी रहूंगी।
सधन्यवाद!

आपकी आज्ञाकारी शिष्या
नाम : गौरी सक्सेना
कक्षा : पंचम
दिनांक : …..

जन्मदिन पर माताजी/पिताजी से मिले उपहार की उपयोगिता बताते हुए धन्यवाद पत्र।

उत्तम नगर
C-16
संजय कोलॉनी,
नई दिल्ली।

दिनांक- 21 मार्च 2021

पूजनीय माता जी

आपको सादर प्रणाम।

आशा करती हूं कि आप, पिता जी व घर के अन्य सदस्य सब सकुशल होंगे। मेरे जन्मदिन के अवसर पर आपने मुझे जो स्कूटी का उपहार दिया उसके लिए आपका धन्यवाद। आपका उपहार पाकर मुझे अत्यंत खुशी हुई। आपकी उपहार स्वरूप स्कूटी मेरे लिए बहुत सहायक साबित हुई है। मुझे विश्वास था कि आप मेरे उपयोग की वस्तु ही मेरे जन्मदिन के अवसर पर उपहार स्वरूप भेंट करोगी। अंततः आपने मेरी जरूरत को ध्यान में रखते हुए यह उपहार दिया।
आप जानती है कि घर से कॉलेज दूर होने के कारण प्रतिदिन कॉलेज जाना मुश्किल हो रहा था। परंतु अब मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि अब मैं अपने कॉलेेज प्रतिदिन सुविधापूर्वक जा पाउंगी। इसके अतिरिक्त मैं ट्यूशन पढ़ाने भी अपने घर से कुछ दूर तक सुविधा से जा पाउंगी। मेरी मुश्किलों को सरल करने के लिए मैं आपकी आभारी रहूंगी।

आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखिएगा व पिता जी को मेरा प्रणाम कहिएगा।

आपकी पुत्री

संजना

अपने विश्वविद्यालय के प्रधानाचार्य को चरित्र प्रमाण-पत्र लेने के लिए आवेदन-पत्र लिखिए

सेवा में,
आदरणीय प्रधानाचार्य जी,
इलाहाबाद विश्वविद्यालय
इलाहाबाद,उत्तर प्रदेश।

विषय- चरित्र प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु पत्र

महोदय,
सादर विन्रम निवेदन इस प्रकार है कि मैंने इस वर्ष सत्र 2020-21 में आपके विश्वविद्यालय से बी.ए स्नातक की परीक्षा प्रथम श्रेणी 78.2% से उत्तीर्ण की है।
इसके अतिरिक्त मैं आपके विश्वविद्यालय में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे – गायन, वादन, वंदना स्तुति इत्यादि में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करती आयी हूं। खेलकूद, सामान्य ज्ञान प्रशनोत्तरी संबंधी प्रतियोगिता व अन्य विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में भी मैंने अपनी योग्यता का कुशल प्रदर्शन किया है। व आपको सदैव उत्तम परिणाम प्रदान किया। विश्वविद्यालय के शिक्षकों के साथ भी मेरा व्यवहार सदैव उचित रहा हैं। तथा विश्वविद्यालय के छात्र- छात्राओं के साथ भी मेरा व्यवहार सामान्य रहा।

महोदय, स्नातक के पश्चात् अब परास्नातक की शिक्षा के लिए मैं दिल्ली विश्वविद्यालय में एम.ए. परास्नातक में प्रवेश कराना चाहती हूं। प्रवेश हेतु परीक्षा परिणाम पत्र के साथ मेरे चरित्र प्रमाण पत्र को भी संलग्न करना आवश्यक है।

अतः मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि कृपया मेरे व्यवहार, शैक्षिक गतिविधियों, सांस्कृतिक गतिविधियों व अन्य प्रतियोगिता संबंधी गतिविधियों का उचित उल्लेख करते हुए आप मुझे चरित्र प्रमाण पत्र देने की कृपा करे।
मैं आपकी सदैव आभारी रहूंगी।
सधन्यवाद।

आपकी आज्ञाकारी शिष्या
नाम – संजना शर्मा
कक्षा – बी. ए (तृतीय वर्ष)
दिनांक……

शिष्य द्वारा अपने पुराने अध्यापक को अपनी पदोन्नति के विषय में व उनका कुशल मंगल पूछने के सम्बन्ध में पत्र लिखिए

अयोध्या धाम कलॉनी,
F-2
फैज़ाबाद, उत्तर प्रदेश।

दिनांक -……

आदरणीय गुरुवर,
आपको सादर प्रणाम।

आशा करता हूं कि आप सकुशल होंगे। विद्यालय से अपनी शिक्षा पूर्ण करने के लंबे समय बाद मैं आपको पत्र लिख रहा हूं। मेरा पत्र लिखने का उद्देश्य आपका हाल जानना है व अपने विषय में आपको एक अच्छी खबर देना है।

गुरुवर, आपको यह जानकर खुशी होंगी कि मेरी पदोन्नति सहायक प्रबंधक के पद से प्रबंधक के पद पर हो गई हैं। मैंने अपने जीवन में जो कुछ भी प्राप्त किया उसमें आपका विशेष योगदान रहा है। विद्यार्थी जीवन में आपने मुझे जो शिक्षा व ज्ञान प्रदान किया। वह ज्ञान जीवन के प्रत्येक एक पड़ाव पर लाभकारी सिद्ध होता रहा है। आपने सदैव मेरी गलतियों को सुधारने का प्रयास किया। आपके द्वारा दिए गए ज्ञान व शिक्षा के परिणाम स्वरूप मैं इस समाज में सम्मानित जीवन व्यतीत कर रहा हूं। जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

गत दिनों मुझे मेरे मित्र अशोक से ,जो आपका भी शिष्य रह चुका हैं, आपके स्वास्थ्य की अनुचित खबर मिली थी। आशा करता हूं कि पहले से आपका स्वास्थ कुशल होगा। इसके अतिरिक्त यदि मैं आपकी किसी प्रकार से सहायता करने योग्य हूं, तो कृपया मुझे सेवा का अवसर जरूर दीजिएगा।

अंततः आपसे विनती है कि आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखिएगा व अपना अमूल्य आशीर्वाद मुझ पर सदैव बनाए रखिएगा।

आदर सहित,
आपका शिष्य,
अतुल

आप अपने कार्यालय में प्रूफ रीडर के पद पर कार्यरत हैं, वहाँ से अनुभव प्रमाण-पत्र लेने के लिए आवेदन-पत्र लिखिए

F-16
काशीनगर,
उदयपुर।

दिनांक- …….

सेवा में,
श्री मान व्यवस्थापक महोदय जी,
अमर उजाला प्रेस,
मकौनी, उदयपुर।

विषय- अनुभव प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र

माननीय,
सादर विनम्र निवेदन इस प्रकार है कि मैं अशोक कुमार आपके विख्यात संस्थान में प्रूफ़ रीडर के पद पर वर्ष 20… से कार्यरत हूं। मैंने आपके संस्थान में गत 3 वर्ष से एक कुशल कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया है। व आपको कभी शिकायत का अवसर नहीं दिया।

महोदय, मै आपको बताना चाहूंगा की इस वर्ष 20… में गत तीन दिन पूर्व, मैंने हिंदी साहित्य अकादमी संस्थान, मेरठ में प्रूफ रीडर के पद हेतु आवेदन किया था। मुझे दिनांक 08 फरवरी 20… को मेरे शैक्षिक योग्यताओं के मूल प्रमाण पत्रों की प्रति लेकर व गत प्रूफ रीडर कार्य का अनुभव प्रमाण पत्र लेकर हिंदी साहित्य अकादमी संस्थान, मेरठ के दफ्तर में उपस्थित होने का आदेश मिला है।

मैंने अपने शैक्षिक योग्यताओं की मूल प्रतियों को व अपने अन्य महत्वपूर्ण प्रमाण पत्रों को व्यवस्थित रूप से रख लिया है किन्तु अनुभव प्रमाण पत्र न होने के कारण मैं आवेदन हेतु उपस्थित होने में अयोग्य हूं। अनुभव प्रमाण पत्र के अभाव में मेरे आवेदन पत्र पर स्वीकृति मिलना मुश्किल होगा।

अतः मेरा आपसे विनम्र अनुरोध करता हूं कि कृपया 08 फरवरी से पूर्व मेरा अनुभव प्रमाण पत्र देकर मुझे कृतार्थ करें। मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा।
आपकी अति कृपा होगी।
सधन्यवाद।

भवदीय
अशोक कुमार
हस्ताक्षर…..

GK Questions #todaysgk Follow for more @janviacademy
Hindi Letter Writing @janviacademy
अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment