जन्मदिन पर माताजी/पिताजी से मिले उपहार की उपयोगिता बताते हुए धन्यवाद पत्र।

आपको जन्मदिन पर अपनी माताजी/पिताजी की ओर से मिले उपहार की उपयोगिता बताते हुए तथा धन्यवाद देते हुए पत्र लिखिए

उत्तम नगर
C-16
संजय कोलॉनी,
नई दिल्ली।

दिनांक- 21 मार्च 2021

पूजनीय माता जी

आपको सादर प्रणाम।

आशा करती हूं कि आप, पिता जी व घर के अन्य सदस्य सब सकुशल होंगे। मेरे जन्मदिन के अवसर पर आपने मुझे जो स्कूटी का उपहार दिया उसके लिए आपका धन्यवाद। आपका उपहार पाकर मुझे अत्यंत खुशी हुई। आपकी उपहार स्वरूप स्कूटी मेरे लिए बहुत सहायक साबित हुई है। मुझे विश्वास था कि आप मेरे उपयोग की वस्तु ही मेरे जन्मदिन के अवसर पर उपहार स्वरूप भेंट करोगी। अंततः आपने मेरी जरूरत को ध्यान में रखते हुए यह उपहार दिया।
आप जानती है कि घर से कॉलेज दूर होने के कारण प्रतिदिन कॉलेज जाना मुश्किल हो रहा था। परंतु अब मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि अब मैं अपने कॉलेेज प्रतिदिन सुविधापूर्वक जा पाउंगी। इसके अतिरिक्त मैं ट्यूशन पढ़ाने भी अपने घर से कुछ दूर तक सुविधा से जा पाउंगी। मेरी मुश्किलों को सरल करने के लिए मैं आपकी आभारी रहूंगी।

आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखिएगा व पिता जी को मेरा प्रणाम कहिएगा।

आपकी पुत्री
संजना

अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment