मोटरसाईकिल खो जाने पर रपट करते हुए पुलिस अधिकारी को पत्र लिखिए।

सेवा में,
पुलिस इंस्पेक्टर
थाना लाहौरी भवन
दिल्ली।

दिनांक- 2/3/20…

महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि आज जब मैं अपने घर से कुछ सामान लेने के लिए निकला। तो मैंने अपनी गाड़ी बाजार के नुक्कड़ पर खड़ी की थी। और जब मैं उसे बाजार के बाद लेने पहुंचा, तब वहां मोटरसाईकिल ना पाकर भौंचक्का रह गया। महोदय, मैं बाजार से कुछ आवश्यक सामान लेने गया था। हालांकि वहां भीड़ बहुत थी। इस कारण मैंने गाड़ी बाजार में एक गली के पास ही खड़ी कर दी थी। जबकि मैंने गाड़ी लॉक कर दी थी औऱ चाबी निकाल ली थी। आसपास के व्यापारियों और लोगों से बातचीत औऱ पूछने पर भी किसी को कुछ नहीं मालूम था। मैंने यह गाड़ी अपनी पहली कमाई से ही खरीदी थी। मेरी गाड़ी होन्डा है जिसका नंबर 678900 है। इसका रंग काला है।

आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरी गाड़ी खोजने में मेरी पूर्ण सहायता करें।

धन्यवाद सहित।

प्रार्थी,
कृष्ण कुमार
निवासी संजय नगर।

अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment