किसी विधवा गरीब दोना पत्तल मशीन चलाने के लिए खादी ग्रामोद्योग मंत्री को पत्र लिखें।

सेवा में,

अध्यक्ष महोदय,

खादी ग्रामोद्योग मंत्री,

शिमला, हिमाचल प्रदेश।


विषय- दोना पत्तल मशीन चलाने हेतु प्रार्थना पत्र।


मान्यवर, 

सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं शीतल कुमारी शिमला के कसौली गांव की निवासी हूं। गत 2 वर्ष पहले मेरे पति की कैंसर से मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद से मेरे छोटे बच्चों का पालन पोषण करना अत्यंत मुश्किल हो गया है। अपने घर को चलाने के लिए मैंने कई छोटे कार्य करने का प्रयास किया। इसके साथ ही शहर की कई फैक्ट्रियों में भी कार्य करके रुपए कमाने का प्रयास करती रही हूं। परंतु इन श्रमिक कार्यों में मेरी मेहनत के मुताबिक कम लाभ प्राप्त होता है। जिससे मेरा आत्मविश्वास भी गिरता जा रहा है।

महोदय, प्रधानमंत्री द्वारा खादी और ग्रामोद्योग आयोग के तहत कई योजनाएं बनाई गई हैं। जिससे गरीब ग्रामीण अपना लघु उद्योग शुरू कर सकते हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय का विकास करना है। साथ ही गरीबों में आत्मनिर्भरता लाना तथा उचित रोजगार प्रदान करना है। ऐसे में मैं भी एक गरीब परिवार की विधवा अपना दोना पत्तल निर्माण का कार्य प्रारंभ करना चाहती हूं। इस कार्य में खादी ग्रामोद्योग आयोग की सहायता प्राप्त करने हेतु यह प्रार्थना पत्र लिख रही हूं। मुझे दोना पत्तल निर्माण कार्य के लिए आर्थिक सहायता के साथ-साथ उपकरणों की पूर्ति हेतु भी सहायता की आवश्यकता है। दोना पत्तल मशीन का मूल्य लगभग 25000 से अधिकतम 70000 रुपए तक है। मशीन की कीमत अधिक होने के कारण अब तक मैं अपना कार्य शुरू नहीं कर पाई हूं। 

अतः मेरा आपसे अनुरोध है कि प्रधानमंत्री द्वारा संचालित इस योजना के तहत मुझे दोना पत्तल उद्योग हेतु आवश्यक आर्थिक सहायता प्रदान करने की कृपा करें। आपके द्वारा दी गई सहायता मेरे जीवन को नई दिशा प्रदान करेगी और मैं गरीब विधवा ग्रामीण आत्मनिर्भरता के साथ उद्योग केंद्र खोल सकूंगी। इसके लिए मैं आपकी सदा आभारी रहूंगी।


इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवश्यक दस्तावेजों की प्रति पत्र के साथ संलग्न है।

सधन्यवाद।
भवदीय,

शीतल कुमारी,

कसौली गांव,शिमला।

दिनांक…….


संलग्न- आवश्यक दस्तावेज।

अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment