परीक्षा के समय मोहल्ले में बजने वाले लाउडस्पीकर को रोकने के लिए थाना अध्यक्ष को पत्र लिखिए

सेवा में
अध्यक्ष महोदय,
प्रेमनगर थाना,
बरेली।

विषय- परीक्षा के समय मोहल्ले में बजने वाले लाउडस्पीकर के कारण शिकायती पत्र।

महोदय,
मैं चंदन कुमार संजय नगर क्षेत्र का निवासी हूं। जहां मैं तथा मेरा समस्त परिवार सूरज प्रताप सिंह के मकान में किराए पर रहता है।
मान्यवर, मैं स्नातक द्वितीय वर्ष का विद्यार्थी हूं। व मेरे छोटा भाई बारहवीं कक्षा का छात्र है। इस सप्ताह हम दोनों की अंतिम चरण की परीक्षाओं का आगाज होने वाला है। परीक्षाओं में बेहतर परिणाम पाने के लिए हमें अत्यंत ध्यान लगाकर पढ़ने की आवश्यकता है। परंतु हमारे मोहल्ले में कुछ पड़ोसियों द्वारा सुबह से शाम तक लाउडस्पीकर पर जोर-जोर से गाने बजाए जा रहे हैं। जो कि हमारी अध्ययन में बाधा बन चुके हैं। जिस समय हम अपनी परीक्षा की तैयारियों के लिए पढ़ने बैठते हैं उस समय लाउडस्पीकर की आवाज हमारे ध्यान को भटकाती है।


लाउडस्पीकर की आवाज इतनी तेज होती है कि परीक्षाओं के लिए अध्ययन कर पाना बेहद मुश्किल हो चुका है। मैंने लाउडस्पीकर की आवाज से होने वाली परेशानी के विषय में अपने पड़ोसियों से बात की किंतु उनके द्वारा लाउडस्पीकर की आवाज में किसी प्रकार की कमी नहीं की गई व मेरी बात को अनसुना कर दिया। उनके द्वारा अनुचित व्यवहार भी किया गया। इसके पश्चात हम इस समस्या के समाधान के लिए अपने मोहल्ले के पार्षद के पास गए। परंतु उनके द्वारा भी किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई।

अंततः अपनी इस समस्या के लिए हमने आपको यह शिकायती पत्र लिखा है। अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि हमारे मुहल्ले में अनावश्यक तौर पर बजाए जाने वाले लाउडस्पीकर की आवाज से हमें मुक्त कराने का प्रयास करें। साथ ही इनके खिलाफ उचित रूप से कार्यवाही करने की कृपा करें।

भवदीय,
चंदन कुमार,
संजय नगर।
दिनांक…….

अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment