डेंगू के मच्छर की रोकथाम के लिए कीटनाशक दवाओं के छिड़काव हेतु प्रार्थना पत्र लिखिए

सेवा में,
स्वास्थ्य अधिकारी महोदय ,
नगर निगम, इलाहाबाद (प्रयागराज)।

महोदय,
अपने इस पत्र के माध्यम से मैं आपको यह अवगत कराना चाहता हूँ कि हमारे क्षेत्र में काफी समय से लोग मच्छरों के प्रकोप से परेशान है, कीटनाशक दवाओं का प्रयोग भी हमारे इलाके में नही हुआ है, इन अव्यवस्थाओं के कारण ही डेंगू एक भयानक रूप ना ले ले। इसको ध्यान में रखकर आप कृपया कीटनाशक दवाओं का क्षेत्र का छिड़काव करवाएं।
क्षेत्र में मच्छरों की वजह से शाम को फुटपाथों पर दुकान लगाने वाले लोग व मजदूर भी काफी डरे हुए है। साथ ही बच्चों का भी बाहर घूमना खेलना बन्द हो गया है। क्योंकि घर के बड़ो को यह डर है कि कहीं बच्चों को डेंगू ना हो जाए। तो वहीं बरसात के समय में मच्छरों की संख्या में बहुत तेजी से वृद्धि होती है। इसलिए आप जल्द ही कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कराएं। इसकी वजह से सड़क पर भी वाहन चालकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। चाहे वाहन चालक कोई साइकिल वाला हो या बाइक सवार सबको मच्छरों के झुंड का शिकार होना पड़ता है। साथ ही नगर में लाइट समय से ना आने पर लोग अपने घर से बाहर भी डेंगू के डर की वजह से नहीं निकलते हैं। इसके साथ ही नगर में सफाई की भी उचित व्यवस्था नहीं है, कीटनाशक दवाओं का प्रयोग तो काफी समय से हुआ ही नहीं है। इसलिए महोदय आपसे विनम्र निवेदन करता हूं कि जल्द से जल्द कीटनाशक दवा का प्रयोग करके नगरवासियों को सुरक्षित करें। और सबसे बड़ी दुख़ की बात यह है कि ना तो नगर निगम का और ना ही सफाई कर्मचारियों का ध्यान इस ओर है। और क्षेत्र में जल निकासी की समुचित व्यवस्था भी नही है।

अतः आपसे अनुरोध है आप इस क्षेत्र की समस्याओं का जल्द अवलोकन करें व उचित व्यवस्था करवाने की कृपा करें ।

प्रार्थी,
समस्त क्षेत्रवासी,
कटरा, इलाहाबाद (प्रयागराज)

अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment