कोरोना वायरस नामक महामारी पर मित्र को पत्र लिखिए।

कृष्णा कॉलोनी,
अहमदपुर रोड,
सिक्लापुर नगर,
गाज़ियाबाद।

दिनांक…..

प्रिय मित्र,
संजय रस्तोगी,
नमस्ते।

आशा करता हूं कि आप व आपका परिवार सकुशल होंगे। मैं भी कुशलता से हूं व अपने घर में रहकर लॉकडॉउन की प्रक्रिया का पालन कर रहा हूं। अपने कार्यालय से संबंधित कार्यों को मैं अपने घर से ही पूर्ण करने का प्रयास कर रहा हूं। साथ ही आवश्यकता के समय पर ही बाहर निकल रहा हूं। कोरोना महामारी के कारण आज हर व्यक्ति अपने सगे संबंधियों, मित्रगणों आदि से मिलने में भी कतरा रहे हैं। सभी को एक दूसरे से खतरे का आभास हो रहा है। संक्रमण इतनी तेजी से लोगों में फ़ैल रहा है कि इस पर नियंत्रण कर पाना सरकार के लिए बेहद मुश्किल हो चुका है। तुम्हें ज्ञात है? कोरोना संक्रमण के कारण देश में अबतक लगभग 3,17,9474 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि भी हो रही है। लेकिन भय की स्थिति यथासंभव बनी हुई है।

कोरोनावायरस का पहला मरीज भारत में 30 जनवरी 2020 को केरल राज्य में निकला था। तब से इस संक्रमण का प्रकोप भारत में अभी तक समाप्त नहीं हो पाया है। विशेषज्ञों के मुताबिक, कोरोनावायरस के रूपों में बदलाव होने के कारण कोरोना का डाटा प्लस वेरिएंट भी भारत में दस्तक दे चुका है। यह वायरस मध्य प्रदेश, तमिलनाडु व पंजाब में सक्रिय पाया गया है। ऐसे में हम सभी को अधिक सावधान हो जाने की आवश्यकता है।
मित्र, अपने तथा अपने परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए कोरोनावायरस के बचाव के उपायों को अपनाना जरूरी है। मुझे विश्वास है कि तुम इस बीमारी के प्रति विशेष तौर पर सावधानी बरत रहे होंगे। वर्तमान समय में मास्क एवं सैनिटाइजर दोनों ही कोरोनावायरस की बीमारी के खिलाफ सुरक्षा कवच के रूप में उपयोगी है। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर भीड़भाड़ से दूरी बनाए रखना भी आवश्यक है। मैं उम्मीद करता हूं कि हम सभी के जीवन से इस महामारी का अभिशाप जल्दी ही समाप्त हो जाएगा। इसके पश्चात
सामान्यतः हम एक दूसरे से बिना किसी संकोच के भेंट कर सकेंगे। आपकी कुशलता की कामना सहित।
घर पर रहें, सुरक्षित रहें।

आपका शुभचिंतक मित्र,
अर्जुन यादव,
सेक्टर 62,
नोएडा

अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment