लॉकडाउन के समय में माँ द्वारा किए प्रयासों को अपने भाई को पत्र के माध्यम से बताइए।

कृष्णा कॉलोनी,
सी ब्लॉक,
आनंद विहार।

दिनांक…..

प्रिय बड़े भैया,
सादर अभिवादन।

आशा करता हूं कि आप सकुशल होंगे। मैं और माता जी भी घर पर सकुशल है। आप जानते ही है कि देश में कोरोना संक्रमण का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में सरकार द्वारा वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडॉउन की व्यवस्था की गई है। जिस कारण लंबे समय से हम आपसे मिल भी नहीं पाएं है। इसका गहरा प्रभाव मेरी शिक्षा पर भी पर भी पड़ा है। मेरे विद्यायल की ओर से अभी तक ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था की शुरुआत नहीं की गई है। इन दिनों में मैंने घर पर स्वतः अध्ययन कार्य किया है। मैं आपको विशेष रूप से बताना चाहूंगा कि माता जी आपको बहुत स्मरण किया करती है। उन्होंने आपके लिए लॉकडॉउन में आपके पसंदीदा बेसन के लड्डू भी बनाएं है। मैं आपको पत्र के साथ दो डिब्बे बेसन के लड्डू के भी भेज रहा हूं। इसके अलावा, कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क का प्रयोग करना बेहद जरूरी है। इसीलिए बाजारों में मास्क की खरीदारी अधिक बड़ गई है। लॉकडॉउन की व्यवस्था होने पर बाज़ार भी बंद हो गए है। ऐसे में मास्क की जरूरत को पूरा करने के लिए माता जी ने अपना योगदान दिया है। उन्होंने गत माह से घर पर सिलाई मशीन द्वारा मास्क बनाना शुरू कर दिया है। मास्क को खरीदने वाले ग्राहक हमारे घर आकर मास्क खरीद लेते है। माता जी की मदद हेतु मैंने अपने फोन के माध्यम से विज्ञापन के जरिए यह खबर हमारे जानने वालो तक पहुंचाने की कोशिश की। इस प्रयास से ग्राहकों की संख्या में वृद्धि होने लगी। कुछ छोटे व्यापारियों द्वारा मास्क का ऑर्डर भी प्राप्त हुआ है। ग्राहकों को माता जी के हाथ से बने मास्क बाज़ार के बने मास्क से भी बेहतर लग रहे हैैं। समस्त ग्राहकों की प्रतिक्रिया उचित रूप से अच्छी रही है।
उम्मीद करता हूं, लॉकडॉउन में माता जी द्वारा किए गए इस प्रयास से आप गर्व का अनुभव कर रहे होंगे। आप तक यह संदेश पहुंचा कर मुझे भी प्रसन्नता हुई है।
मेरी ओर से स्नेह व माता जी का आशीर्वाद।

आपका प्रिय छोटा भाई,
गौतम,
वाराणसी।

अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment