भारतीय सैनिक दल में कुछ पद रिक्त होने के कारण भर्ती हेतु क्षेत्र सेना अधिकारी को पत्र लेखन।

सेवा में,
क्षेत्र सेना अध्यक्ष,
बदायूं,
उत्तर प्रदेश।
दिनांक…….

विषय- भारतीय सैनिक दल में रिक्त पदों पर भर्ती हेतु पत्र।

महोदय, सविनय निवेदन है कि मैं उज्ज्वल भटनागर वर्तमान में स्नातक द्वितीय वर्ष का विद्यार्थी हूं। मेरा निवास स्थान बदायूं जिला उत्तर प्रदेश है। गत सप्ताह पूर्व मैंने दैनिक समाचार पत्र में भारतीय सेना दल में रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया के विषय में पड़ा था कि हमारे बदायूं में इस वर्ष 20.. सेना दल में रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने वाली है।
महोदय, मैं सेना भर्ती के रिक्त पदों में सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट पद पर नियुक्ति हेतु इच्छुक हूं। साथ ही मैं सेना में नियुक्ति हेतु आवश्यक योग्यताओं का भी उचित ज्ञान रखता हूं। मैंने मान्यता प्राप्त यूपी बोर्ड से दसवीं तथा बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। दसवीं कक्षा में मैंने 80 प्रतिशत अंक
अर्जित किए हैं तथा बारहवीं कक्षा में फिजिकस, कैमिस्ट्री, बायोलॉजी व अंग्रेजी विषयों के साथ 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इसके अतिरिक्त मेरी आयु 19 वर्ष है। जो कि सैनिक भर्ती के लिए निर्धारित आयु के अनुसार उचित है।
हालांकि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 मई बताई गई है परन्तु मैंने गत दिन पहले ही अपना ऑनलाइन फॉर्म भर दिया है। अधिसूचना में जारी जानकारी के अनुसार, सेना भर्ती रैली के आयोजन में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों को नो रिस्क, कोविड सर्टिफिकेट दिखाना जरूरी है। इसी कारण मैंने अपना सर्टिफिकेट भी बनवा लिया है। इस वर्ष मैं सेना भर्ती में दूसरी बार आवेदन कर रहा हूं। पिछले वर्ष लिखित परीक्षा में असफलता के कारण मेरा यह सपना अधूरा रह गया। इस वर्ष मैंने अपनी तैयारी संपूर्ण जानकारी के साथ लक्ष्य को पूर्णता से प्राप्त करने के लिए उचित रूप से की है। मुझे विश्वास है कि इस वर्ष मैं सेना भर्ती में रिक्त पद पर नियुक्त अवश्य हो जाऊंगा।
अतः मेरा आपसे विनम्र अनुरोध है कि आप कृपया यह लिखित आवेदन पत्र प्राप्त करने की कृपा करें। आवश्यक शैक्षिक दस्तावेजों की मूल प्रति पत्र के साथ संलग्न है।
सधन्यवाद।

भवदीय,
उज्ज्वल भटनागर,
बदायूं, उत्तर प्रदेश।
संलग्न –
10 वीं की मार्कशीट,
12 वीं की मार्कशीट,
आधार कार्ड,
जाति प्रमाण पत्र आदि।

अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment