विद्यालय खुलते ही अपने विद्यालय को सैनिटाइज करने की आवश्यकता के बारे में प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए।

सेवा में,
श्री मान प्रधानाचार्य जी,
गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज,
कासगंज।

विषय- विद्यायल को सैनिटाइज करने की आवश्यकता हेतु पत्र।

महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं सजल सक्सेना आपके विद्यालय के कक्षा ग्यारहवीं के वर्ग ‘ग’ का छात्र हूं। मेरे कक्षाध्यापक श्री मान संजीव तिवारी जी है। मैं आपके विद्यालय में पिछले पांच वर्षों से अध्ययनरत हूं। मैंने हर वर्ष अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। व सदैव मेधावी छात्रों की संख्या में गिना गया हूं। इसके अतिरिक्त मैंने अनेक प्रतियोगिताओं में विद्यालय का नाम उज्ज्वल किया है। मैं यह पत्र अपने कक्षा के समस्त विद्यार्थियों की ओर से लिख रहा हूं।
महोदय, आप देश की वर्तमान स्थिति से अवगत ही है। कोरोना वायरस के कारण देश के हर कार्य क्षेत्र पर बुरा प्रभाव पड़ा है। देश की शैक्षिक व्यवस्था भी अव्यवस्थित हो गई है। स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान इत्यादि को पुनः शुरू करने में अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लॉकडॉउन के पश्चात विद्यार्थियों व शिक्षकों के लिए शिक्षा का उचित वातावरण निर्मित करने में अधिक प्रयासों की आवश्यकता होगी।
कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क तथा सैनिटाइजर की भूमिका विशेष है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, मास्क का उपयोग करने से वायरस के कीटाणु मुंह से सीधा शरीर में प्रवेश नहीं करते है। तथा हैंड सैनिटाइजर के उपयोग से हाथों में लगने वाले कीटाणुओं से बचा जा सकता है। इसी प्रकार कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के ठीक हो जाने पर उसका कमरा तथा घर को भी सैनिटाइज किया जाता है। सरकार द्वारा भी समस्त सरकारी दफ्तरों व कार्यालयों, विद्यालयों तथा देश में स्थित समस्त मॉल्स, मूवी थ्रेटर आदि को खोलने से पहले सैनिटाइजर कराने के निर्देश दिए गए हैं। अतः मेरा एवं मेरी कक्षा के समस्त विद्यार्थियों का आपसे विनम्र अनुरोध है कि विद्यालय खोलने से पहले विद्यालय को सैनिटाइज कराने की जिम्मेदारी पूर्ण करें। इसमें विद्यालय के अधिकतर छात्रों के अभिभावकों की राय भी सम्मिलित है। यह समस्त विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के लिए सुरक्षित रूप से आवश्यक है।
इसके लिए हम आपके सदैव आभारी रहेंगे।
सधन्यवाद।

आपके आज्ञाकारी छात्र,
कक्षा ग्यारहवीं के समस्त विद्यार्थी,
दिनांक………।

अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment