स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर अपने मोहल्ले में दूषित पानी की शिकायत कीजिए।

305, रविवार पेठ
कोल्हापुर।

सेवा में,
श्रीमान स्वास्थ्य विभाग अधिकारी
महानगर पालिका,
कोल्हापुर।

महोदय,
निवेदन इस प्रकार हैं कि मैं रमा पाटील समस्त क्षेत्रवासियों की ओर से आपका ध्यान इस बात की ओर आकर्षित करना चाहती हूं कि हमारे इलाके में पिछले काफी दिनों से दूषित पानी की सप्लाई नगर निगम के द्वारा की जा रही है। दूषित पानी पीने के चलते क्षेत्र के बच्चे, जवान और बूढ़े इत्यादि बीमार हो रहे हैं। इतना ही नहीं वर्तमान में जब हर तरफ कोरोना महामारी का प्रकोप फैला हुआ है। ऐसे में दूषित पानी से फैल रही तमाम बीमारियां जैसे:- त्वचा, हृदय और किडनी संबंधी रोग आदि भी इलाके के लोगों की चिंता का कारण बनी हुई हैं। जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा हाल ही डेंगू और मलेरिया के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। लेकिन फिर भी नगर निगम द्वारा लापरवाही बरतते हुए इलाके के लोगों के लिए दूषित पानी भेजा जा रहा है। इस बारे में क्षेत्रवासियों द्वारा पिछले हफ्ते ही नगर निगम के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया था। लेकिन वहां के अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगी।

ऐसे में हमें मजबूर होकर आपको यह पत्र लिखकर क्षेत्रवासियों की समस्या से अवगत कराना पड़ रहा है। महोदय, हमारी आपसे विनती है कि कृपया जल्द ही नगर निगम से कहकर नागरिकों को स्वच्छ और साफ पानी के वितरण की व्यवस्था कराई जाए। और निगम द्वारा भेजे जाने वाले पानी का समय निर्धारित किया जाए, ताकि कोई भी व्यक्ति पानी की सुविधा से वंचित ना होने पाए। हम आपके द्वारा की जाने वाली त्वरित कार्यवाही के लिए आपका हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।

धन्यवाद

प्रार्थी,
समस्त क्षेत्रवासी।

अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment