शिकायती पत्र कैसे लिखें?

शिकायती पत्र एक ऐसा पत्र होता है। जिसके अन्तर्गत कोई व्यक्ति पत्र के माध्यम से सामने वालो व्यक्ति के समक्ष शिकायत करता है। यह पत्र अधिकतर अनौपचारिक पत्रों की श्रेणी में रखे जाते हैं।

शिकायती पत्र क्यों लिखते हैं?

शिकायती पत्र लिखने का उद्देश्य किसी निश्चित विषय पर शिकायत करना होता है। किसी अधिकारी को, विभाग के प्रबंधक को आदि उच्च अथवा निम्न स्तर दोनों की वर्गों में किसी शिकायत को प्रकट करने के लिए शिकायती पत्र लिखा जाता है।

शिकायती पत्र किसे लिखते हैं?

शिकायती पत्र किसी कार्यालय, जिला अधिकारी के समक्ष, स्वास्थ्य मंत्रालय, नगर पालिका, पार्षद, विद्यालय के प्रधानाचार्य आदि को किसी विषय पर शिकायत करने के लिए लिखा जाता है। शिकायती पत्र लिखने के निम्न विषय हो सकते हैं जैसे – पेयजल आपूर्ति, सफाई अव्यवस्था आदि की शिकायत के लिए जिला अधिकारी को पत्र लिखना। मरीजों को उचित इलाज ना किए जाने पर स्वास्थ्य मंत्री को या जिला अस्पताल के अधिकारी को पत्र लिखना इत्यादि।

शिकायती पत्र कैसे लिखते हैं?

उल्लेखनीय है शिकायती पत्र तब लिखा जाता है जब आप किसी को किसी संबंधित विषय पर शिकायत की सूचना दे रहे होते है। साधारणतः ये पत्र सामान्य औपचारिक प्रारूप के अनुसार ही लिखे जाते हैं। लेकिन एक शिकायती पत्र होने के बाबजूद इन पत्रों को विनम्र भाषा में लिखना आवश्यक होता है।
पत्र लिखते समय ध्यान देने योग्य बातें –

स्पष्ट – शिकायती पत्र जिस संबंधित विषय के लिए लिखा जा रहा है। उस विषय को स्पष्ट रखना आवश्यक होता है।
संक्षिप्त – शिकायती पत्र का मुख्य विषय अत्यधिक विस्तार की अपेक्षा संक्षिप्त रखा जाना चाहिए। अनावश्यक बातों को नहीं लिखना चाहिए।
स्वच्छ – शिकायती पत्र जिसे भी लिखे जाने से पहले यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आप जिस कागज पर पत्र लिख रहे है वह स्वच्छ अर्थात कही से कटा फटा ना हो, गंदा ना हो।
प्रारूप – शिकायती पत्र का प्रारूप मुख्यत औपचारिक पत्रों की भांति ही रहता है। जिसमें सेवा में, शब्द लिखा जाता है। उसके बाद संबोधन शब्दों का प्रयोग होता है। शिकायती पत्र के मुख्य विषय की शुरुआत से पहले मान्यवर का या फिर महोदय जैसे शब्दों का प्रयोग किया जाता है।

शिकायती पत्र का प्रारूप

मोहल्ले में देर रात तक लाउडस्पीकर बजने के कारण सभासद को शिकायती पत्र।

सेवा में,
आदरणीय सभासद महोदय,
गुलाबनगर मोहल्ला,
बरेली।

विषय – देर रात तक लाउडस्पीकर बजने के कारण शिकायती पत्र।

महोदय,
मेरा नाम संजीव तिवारी है। मैं बरेली के गुलाब नगर मोहल्ले का निवासी हूं। मैं इस पत्र के माध्यम से आपको बताना चाहूंगा कि मेरे घर के सामने अनावश्यक तौर पर प्रतिदिन जोर जोर से लाउडस्पीकर बजाया जा रहे हैं। इन लाउडस्पीकरों की आवाज से मोहल्ले की समस्त निवासियों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मान्यवर, हम समझते हैं कि किसी विशेष अवसर पर या त्यौहार पर लोग अपनी खुशी तथा उत्साह के लिए लाउडस्पीकर बजाते हैं। लेकिन यह समय ना किसी त्योहार का है ना ही किसी विशेष अवसर का। परंतु फिर भी इस समय हमारे घर के सामने तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाए जाते हैं। जिसके कारण मोहल्ले में रहने वाले छात्र छात्राओं को पढ़ने में परेशानी होती है। घर की आस पास जो कोचिंग संस्थान है उनके अंतर्गत बच्चों को पढ़ाना मुश्किल हो जाता है। मोहल्ले के कई निवासियों ने उनसे इस बात की शिकायत की। लेकिन उन कथित व्यक्तियों ने हमारी किसी परेशानी को नहीं समझा।

अतः हमारा आपसे विनम्र अनुरोध है कि आप मोहल्ले में अनावश्यक तौर पर बजाए जा रहे हैं लाउडस्पीकरों को जल्दी ही बंद कराने के लिए कोई ठोस कदम ले।
सधन्यवाद।

भवदीय,
संजीव तिवारी,
मोहल्ले के अन्य सभी सदस्य।
दिनांक……

उम्मीद करते हैं कि आपको उपरोक्त लेख के माध्यम से शिकायती पत्र के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई होगी।

अपने दोस्तों को share करे:

2 thoughts on “शिकायती पत्र कैसे लिखें?”

  1. 1)आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी, मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश,2) जिला प्रशासन, प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश विषय: ग्राम बंधवा रंजीतपुर चिलबिला, तहसील सदर,प्रतापगढ़ और ग्राम सोनावा, तहसील सदर,प्रतापगढ़ गांव की जमीन पर भू माफिया का जबरजस्ती गुंडागीरी के बल पर कब्ज़ा। महोदय, सबिनय निवेदन है कि ग्राम बंधवा रंजीतपुर चिलबिला,तहसील सदर,प्रतापगढ़ खसरा संख्या 62,63 और ग्राम सोनावा,तहसील सदर, जिला प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश मे खसरा संख्या 46,71,72, गुंडा गर्दी के बल पर रेल्वे के ठेकेदार ने जमीन मालिक की अनुमति के बिना जबरजस्ती कब्ज़ा कर लिया है। जमीन की वीडियो ग्राफी आप सभी की सेवा मे प्रस्तुत कर रहा हूं। गुंडा गर्दी के बल पर गांव के कुछ लोगों को मिलाकर जबरजस्ती प्रार्थी गण की पारिवारिक जमीन पर मिट्टी काट रहे है।प्रार्थी गण के अनुमति के बिना रास्ते पर भारी बडी ट्रक, टैक्टर, जेबी मशीन मिट्टी की कटाई और धुलाई कर रहे हैं जिससे आने जानें का रास्ता खराब हो रहा है। कच्चा रास्ता मे बड़े बड़े खड्डे हो रहे हैं जिससे गांव वालों को आने जाने में असुबिधा हो रहीं हैं। हम सभी प्रार्थी गण आप से प्रार्थना करते हैं कि भू माफिया द्वारा किए जा रहे अनुचित कार्य पर तुरंत रोक लगाई जाय। हम प्रार्थी गण आप के आभारी रहेंगे। धन्यवाद। प्रार्थीगण: रहवासी बंधवा रंजीतपुर चिलबिला । मोबाइल Whataspp नंबर: अरुण प्रताप सिंह+91 70079 58891, हरकेश बहादुर सिंह +91 73002 50781, विजय कुमार सिंह +91 81061 42458,शम शेर बहादुर सिंह+91 9427523669

    Reply
  2. माननीय मुख़्यमंत्री श्री आदित्य नाथ जी
    प्रिय मुख़्यमंत्री जी सविनय निवेदन है की
    मेरा नाम संजय निषाद s/o श्री राम आशरे
    महरा जिनकी उम्र 80ईयर लगभग है उनको
    आजीवन जेल की सजा हुई है. जिनकी तबियत जेल मे ख़राब रहती है मेरी आपसे यही प्रार्थना है की उनकी जीवन का कुछ वर्ष शेष है कृपया आप उन्हें जेल से रिहा कर दीजिये. हम लोगो के पास पैसा नहीं है की उनकी बेल के लिए सुप्रीम कोर्ट तक जाये यह विनती आप हमारी स्वीकार्य कर लीजिये मै और मेरा पूरा परिवार अपका सदैव आभारी रहेगा.

    Reply

Leave a Comment