स्कूल रैपिड टीम का टीम सदस्य बनने पर पिता को पत्र लिखिए।

C -152
सैनिक कॉलोनी,
ध्रुपद नगर,
इंदौर, मध्यप्रदेश।

दिनांक…

आदरणीय पिता जी,
सादर नमस्कार।

आशा करता हूं कि आप सकुशल होंगे। मैं आपको इस पत्र के माध्यम से बताना चाहता हूं कि मुझे इंदौर के रिहान पब्लिक स्कूल में गठित की गई एक रैपिड टीम में मुख्य सदस्य के रूप में चयनित किया गया है । यह मेरे लिए अत्यंत गर्व की बात है। और साथ ही एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी।

सभी जानते है कि कोविड-19 नाम की वैश्विक महामारी ने पूरी दुनिया का हाल बेहाल कर दिया है। जिसका सर्वाधिक प्रभाव शिक्षा के क्षेत्र में भी नजर आया है। साल भर के लिए स्कूल, कॉलेज आदि शिक्षण संस्थान बंद हो गए थे। लेकिन अब इस महामारी के प्रकोप में जैसे जैसे कमी आती जा रही है। वैसे ही अन्य क्षेत्रों की गतिविधियों को भी बढ़ाया जा रहा है। अधिकतर स्कूल तथा काॅलेजों को पुनः कोरोना की निश्चित गाइडलाइन के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है। इन्हीं गाइडलाइन के आधार पर कई स्कूलों में रैपिड टीम बनाए जाने का निर्णय लिया गया है।

पिता जी, रैपिड टीम के सदस्य के रूप में मुझे स्कूल के सभी बच्चों पर नजर रखनी होगी। स्कूल में आते समय बच्चों को सैनिटाइज करना होगा। खाने के समय पर भी सभी बच्चों को सैनिटाइजर कराए जाने पर ध्यान देना होगा। किसी भी बच्चें को यदि कोई दिक्कत हो, तो उसकी देखरेख तथा तुरंत उस दिक्कत का हल निकालना होगा।

मैं उम्मीद करता हूं कि मेरे स्कूल की रैपिड टीम के सदस्य बनने पर आपको प्रसन्नता हुई होगी। मैं पूरी निष्ठा से अपने कार्य पर ध्यान दूंगा। आप अपना ध्यान रखिएगा।
माता जी को चरण स्पर्श।

आपका स्नेही पुत्र,
अमर।

Rate this post
अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment

x