पुलिस स्टेशन के लिए पत्र लेखन।

सेवा में,
थाना अध्यक्ष महोदय,
किला थाना,
प्रेमनगर, बरेली।

विषय – मोबाइल चोरी हो जाने के कारण पत्र।

मान्यवर,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मेरा नाम संजय कुमार है। मैं बरेली के नरकुलागंज इलाके का रहने वाला हूं। मैं फरीदपुर स्थित एक सर्फ की फैक्ट्री में कार्य करता हूं। जिसके लिए मुझे प्रतिदिन सुबह शाम बस से अपना आना जाना बरेली से फरीदपुर करना पड़ता है। गत शाम भी मैं अपनी फैक्ट्री से लौटते समय बस में बैठा था। लेकिन जब मैं बस से उतरा, और कुछ कदम चलने के बाद अपना मोबाइल निकालने के लिए जेब में हाथ डाला तो मेरा मोबाइल फोन गायब था। मैंने तुंरत बस में चढ़कर अपनी सीट देखी लेकिन वहां भी मेरा मोबाइल कहीं नहीं मिला।

इसके पश्चात्, मैंने बस के कंडक्टर को अपना मोबाइल फोन खो जाने की पूरी जानकारी दी। उन्होंने एक कर्मचारी के साथ मिलकर पूरी बस की तलाशी ली लेकिन कहीं पर भी मोबाइल नहीं मिल सका। सभी का कहना है कि बस में आएं दिन रोज किसी ना किसी चीज की चोरी हो रही है। ऐसे में मुझे पूरा यकीन है कि मेरा मोबाइल भी किसी चोर के हाथ लग गया है। उस मोबाइल में मेरे अत्यंत महत्वपूर्ण फोन नंबर मौजूद है। साथ ही कुछ सरकारी कामों से संबंधित फाइल भी मोबाइल में सेव है। सिम, फोटो, नंबर इत्यादि का चोर के द्वारा गलत प्रयोग किया जा सकता है।

अतः मेरा आपसे विनम्र अनुरोध है कि आप मेरी यह शिकायत अपने थाने में दर्ज कर लें। तथा शीघ्र अतिशीघ्र मेरा मोबाइल ढूंढने की कृपा करें। मेरा मोबाइल सफेद रंग का सैमसंग कंपनी का 4g मोबाइल है। जिसके पीछे के कवर में मेरा फोटो भी लगा है। इन सूचनाओं से आपको मोबाइल ढूंढने में आसानी होगी।
इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा।
सधन्यवाद।

भवदीय,
संजय कुमार।
दिनांक…….

अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment