पिताजी से रुपए मंगवाने के लिए पत्र लिखिए।

गुजरात
12/02/20**

परम पूज्य पिताजी,
सादर प्रणाम।

मैं यहां कुशल और स्वस्थ हूं। आशा करता हूं कि आप और परिवार के अन्य सभी सदस्य भी कुशल और आनंद में होंगे। मुझे पिछले हफ्ते आपका पत्र मिला था। जिसमें आपने मेरी पढ़ाई के विषय में पूछा था। इसलिए मैं आपको बताना चाहता हूं कि मेरी 11वीं की परीक्षाएं पिछले माह हो संपन्न हो गई थी। जिसका परीक्षा परिणाम भी मुझे प्राप्त हो चुका है। मुझे 11वीं परीक्षा में काफी अच्छे अंक प्राप्त हुए हैं। अब मेरी 12वीं कक्षा की पढ़ाई आरंभ होने वाली है। हालांकि मैंने इसके लिए अभी से तैयारी आरंभ कर दी है। ऐसे में मुझे 12वीं की बोर्ड परीक्षा में भी 10वीं कक्षा की तरह अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने की आशा है। बस आप सब लोग मुझपर अपना आशीर्वाद बनाए रखें।

पिताजी आपसे निवेदन है कि मुझे अगली कक्षा के लिए कुछ नई किताबें, कॉपियां और स्टेशनरी खरीदनी है। साथ ही अब स्कूल की यूनिफॉर्म और अगली कक्षा की फीस इत्यादि के लिए भी पैसे जमा करने हैं। ऐसे में मुझे पैसों की शीघ्र आवश्यकता है। आप कृपया इसके अलावा, मुझे कुछ अतिरिक्त रुपए भी भेज दीजिएगा ताकि मैं अपनी 12वीं की तैयारी के लिए अलग से कोचिंग सेंटर का प्रबंध कर सकूं। क्योंकि स्कूल के अलावा यदि मुझे कोचिंग में भी सही मार्गदर्शन प्राप्त होगा, तब मैं आने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी अच्छे ढंग से कर सकूंगा।

अत: आप शीघ्र ही उक्त धनराशि मेरे बैंक अकाउंट में जमा करवाने की कृपा करें। ताकि उनका उपयोग करके मैं अपनी पढ़ाई की आगे की रणनीति पर विचार कर सकूं। इसके साथ ही पूज्य माता जी को मेरा प्रणाम और भाई बहनों को मेरा दुलार कहना। आप भी अपने स्वास्थ्य का उचित रूप से ध्यान रखना।

आपका आज्ञाकारी पुत्र,
श्याम

Rate this post
अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment