किसी समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखकर त्योहारों के अवसर पर हजारों में जमा भीड़ से कोविड-19 बढ़ने के खतरे के बारे में बताते हुए पत्र लिखिए।

सेवा में,
संपादक महोदय,
हिंदुस्तान समाचार पत्र,
सेक्टर 69, नोएडा।

विषय – कोविड-19 के बढ़ने के खतरे के बारे में बताते हुए पत्र।

मान्यवर,
मेरा नाम सुरेश त्रिपाठी है। व मैं आपके समाचार पत्र का नियमित पाठक हूं। आप जानते ही है कि कोरोनावायरस के संक्रमण ने देश को आज किस परिस्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है। ऐसे में त्योहारों के अवसर पर जब लोगों की भीड़ एकत्रित होगी उस समय कोविड-19 के बढ़ने का खतरा सर्वाधिक होगा। इसलिए मैं आपके प्रतिष्ठित समाचार पत्र के माध्यम से इस खतरे की आशंका को सरकार तथा जनता के कारण तक पहुंचाना चाहता हूं।

चीन से आने वाले कोरोनावायरस ने 2 साल के भीतर देश में इतना विकराल रूप ले लिया कि इसके प्रकोप से लाखों जिंदगी बर्बाद हो गई। इस वायरस के कारण ही नहीं पूरा देश अपने घरों में कैद हो गया। सरकार द्वारा समय-समय पर लॉकडाउन के नियमों को भी लागू किया गया। लेकिन अब जब सरकार द्वारा लॉकडाउन के नियमों में कुछ राहत दी गई है तब जनता द्वारा यह अनुमान लगा लिया गया है कि वे कोरोनावायरस कि संक्रमण से पूरी तरह सुरक्षित हो चुके हैं। लेकिन विशेषज्ञों के मुताबिक, यह वायरस एक दूसरे के संपर्क में आने से तेजी से फैलता है। ऐसे में देश में होने वाले विभिन्न त्योहारों के समय पर जब लोग अपने घर से निकलकर बाजारों में जाएंगे, ट्रेनों, बसों इत्यादि सामाजिक स्थानों पर सफर करेंगे तब कोविड-19 का खतरा सभी पर मंडराएगा। परंतु यदि हम इस खतरे के प्रति सावधानी तथा सतर्कता बरतेंगे निश्चित ही इस खतरनाक संक्रमण से बच पाएंगे।

अतः मेरा आपसे विनम्र अनुरोध है कि आप अपने हिंदुस्तान समाचार पत्र के माध्यम से कोविड-19 खतरे के प्रति उपरोक्त लेख प्रकाशित करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा। यह कार्य देश हित में रहेगा।
सधन्यवाद।

भवदीय,
सुरेश त्रिपाठी,
सेक्टर 69,
गांधी चौक, नोएडा।
दिनांक…….

अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment