अपने प्रबंधक को पत्र कैसे लिखें कि आप COVID वैक्सीन के कारण बीमार हैं?

सेवा में,
आदरणीय प्रबंधक महोदय,
लक्ष्मीधर कंस्ट्रक्शन कंपनी,
लखनऊ ,उत्तर प्रदेश।

विषय – कोविड-19 के कारण बीमार होने की वजह से कंपनी आने में असमर्थ।

मान्यवर,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भारतवर्ष में कोविड-19 वैक्सीन लगाई जा रही है। इसी कार्यक्रम के तहत मैंने गत 2 दिन पूर्व अपने घर के नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में रजिस्ट्रेशन करवाकर कोविड-19 वैक्सीन लगवाई थी। कोविड वैक्सीन लगवाने के बाद मुझे थोड़ी कमजोरी का आभास हुआ साथ ही हल्का ज्वर भी चढ़ने लगा। रात तक ज्वर हल्का रहा परंतु सुबह होते ही शरीर का तापमान 104 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। शरीर में कंपकंपी, कमजोरी तथा थकान जैसे लक्षण दिखने लगे। ऐसे में मेरे परिवार के सदस्य उपचार हेतु मुझे केयर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने मेरे बिगड़ते स्वास्थ्य को देखकर अस्पताल में भर्ती करा लिया।

डॉक्टर का कहना है कि, कोविड वैक्सीन लगने के बाद ये सामान्य लक्षण अधिकतर लोगों में पाएं जा रहें हैं। वैक्सीन लगने के बाद शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता के कम या अधिक होने पर भी स्वास्थ्य पर अधिक असर पड़ता है। जिस कारण वैक्सीन लगने के बाद स्वास्थ्य अधिक बिगड़ जाता है। उचित परामर्श के साथ बीमारी को जल्दी रिकवर किया जा सकता है। इसलिए कुछ दिन तक आराम करना उचित है।
मान्यवर, मेरे स्वास्थ्य ठीक ना हो पाने के कारण ही मैं कंपनी में उपस्थित होने में असमर्थ था। अब डॉक्टर के परामर्श के अनुसार, मुझे कम से कम दो दिन तक घर में रहना जरूरी है।

अतः मेरा आपसे विनम्र अनुरोध है कि आप मेरी परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए अगले 2 दिनों तक अवकाश देने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा‌।
सधन्यवाद।

आपका विश्वासपात्र,
अजय कुमार,
लखनऊ।
दिनांक…….

अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment