हरियाली तीज के लिए निमंत्रण पत्र बताइए।

132,
आरोग्य कॉलोनी,
प्रताप नगर,
आगरा (यूपी)।

दिनांक……..

प्रिय बहन,
सुनयना,
सप्रेम आशीष।

आशा करती हूं तुम सकुशल होगी। मैं तुम्हें बताना चाहूंगी कि इस साल 11 अगस्त को तीज उत्सव के लिए मेरी संगठन समिति द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हमारी अनेक सहेलियां तथा बहनें – बेटियां मौजूद होंगी। मेरी इच्छा है कि तुम भी इस तीज पर्व त्यौहार के आयोजन में सम्मिलित हो। कई दिनों से मैं तुमसे मिल भी नहीं पाईं हूं। तीजमहोत्सव के साथ ही हमारी एक- दूसरे से भेंट भी संभव हो सकेंगी।

बहन, इस तीज महोत्सव में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता, नृत्य- गायन संबंधित कार्यक्रम, नाटक, विभिन्न खेल इत्यादि क्रियाएं संपन्न कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त, महोत्सव में शामिल होने वाली समस्त बहनों को हाथों में मेहंदी लगाना तथा हरियाली रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है। उम्मीद करती हूं कि तुम भी अपनी सुविधा के अनुसार महोत्सव में शामिल होगी।

अतः मैं तुम्हें पुनः तीज महोत्सव का हिस्सा बनने के लिए निमंत्रण पत्र देती हूं। मुझे विश्वास है कि तुम तीज पर्व के इस पावन अवसर पर अवश्य पधारोगी।
सधन्यवाद।

भवदीय,
सुष्मिता गंगवार,
महिला कल्याण समिति,
सुभाष नगर,
आगरा।

अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment