डाक वितरण में देरी की शिकायत करते हुए पोस्ट मास्टर को पत्र लिखिए।

दरियागंज, दिल्ली

15/05/20**

सेवा में,

डाक पाल महोदय,

मुख्य डाक घर,

कश्मीरी द्वार, दिल्ली।

मान्यवर,

मैं आपका ध्यान इस बात की ओर आकर्षित करना चाहता हूं कि हमारे क्षेत्र में जब से नया डाकिया डाक वितरण पर लगा है, तब से डाक नियमित रूप से नहीं मिल रही है। इतना ही नहीं कभी कभी तो मेरे पत्र दूसरों के यहां चले जाते हैं और दूसरों के पत्र मेरे यहां आ जाते हैं। कई बार मैं डाकिए को इस विषय में बता चुका हूं, फिर भी अभी तक व्यवस्था ठीक नहीं हो पाई है।

ऐसा प्रतीत होता है कि वह अभी नया ही इस कार्य पर आया है। क्योंकि कभी कभी तो वह गली मोहल्ले में खेलने वाले बच्चों को ही डाक दे जाता है। परिणामस्वरूप कभी डाक मिलती भी है, तो देर से और तो और कभी बच्चे पत्रों को ही फाड़ देते हैं। जिस कारण कई बार पत्र देर से मिलने या न मिलने से हमें कई महत्वपूर्ण सूचनाओं से वंचित रह जाना पड़ता है। ऐसे में मुझे बाध्य होकर आपको यह पत्र लिखना पड़ रहा है।

आज के डिजिटल युग में भी अधिकतर सरकारी चिट्ठियां डाकघर के माध्यम से ही भेजी जाती है। ऐसे में इसकी लोकप्रियता आज भी बरकरार है। परंतु हमारे क्षेत्र के डाकिए की अव्यवस्थित कार्यशैली के चलते मुझे आपको यह पत्र लिखकर जानकारी देनी पड़ रही है। क्योंकि इस कारण पत्रों में हेरफेर की संभावनी हमेशा बनी रहती हैं।

अत: आपसे अनुरोध है कि आप इस क्षेत्र के डाकिए के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करें, उसे अपने कार्य के प्रति सचेत करें, ताकि हमें हमारे पत्र नियमित और ठीक समय पर प्राप्त हो सकें।

आपकी कृपा के लिए हम सदैव आपके आभारी रहेंगे।

धन्यवाद

102, मालीवाड़ा

नई सड़क, दिल्ली

भवदीय,

रमेश कुमार

अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment