बैंक को पत्र कैेसे लिखें।

सेवा में,
शाखा प्रबंधक महोदय,
पंजाब नेशनल बैंक,
रांची नगर ब्रांच, रांची
झारखंड।

विषय – बैंक की पासबुक खो जाने पर नई पासबुक जारी करने हेतु आवेदन पत्र।

मान्यवर,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मेरा नाम संजीव वर्मा है। मैं आपके पंजाब नेशनल बैंक की शाखा का पिछले दो वर्षों से पुराना ग्राहक हूं। एवं मेरे व्यवसाय से संबंधित समस्त रोकड़ लेन देन आपकी शाखा के अन्तर्गत ही पूरे किए जाते हैं। मेरा खाता संख्या 69838*** हैं।

महोदय, मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि गत दो दिन पूर्व मैं बैंक में अपनी 50,000 धनराशि को जमा करने के लिए उपस्थित हुआ था। ऐसे में मेरे पास बैंक की पासबुक होना स्वाभाविक है। इसके पश्चात् मैं अपने भाई की शादी के लिए बाज़ार में खरीददारी के लिए निकल गया। बाज़ार में मुझे घर वापस आते समय अधिक रात हो गई। अगले दिन बैंक से कुछ राशि निकालने के उद्देश्य से जब मैंने अपने बैग से पासबुक निकालने का विचार किया। तब देखा कि मेरी पासबुक मेरे बैग में नहीं थी। मैंने पूरे घर में छानबीन करके पासबुक ढूंढने की कोशिश की लेकिन इसके बावजूद भी पासबुक नहीं मिल सकी। मुझे डर है कि यदि मेरी पासबुक किसी गलत हाथों में लगी तो उसका अनुचित प्रयोग किया जा सकता है। इसलिए इससे पूर्व आपको सूचित करना अत्यंत आवश्यक है।

अतः मैं आपसे विनम्र पूर्वक अनुरोध करता हूं कि आप मेरी पुरानी पासबुक को रद्द करें ताकि इसका अनुचित प्रयोग ना किया जा सके। इसके साथ ही मेरे खाते के प्रयोग हेतु नई पासबुक जारी करने की कृपा करें। नई पासबुक जारी करवाने के लिए मैं अपने साथ समस्त आवश्यक दस्तावेज लेकर आपके समक्ष उपस्थित हूं। कृपया आप मेरी नई पासबुक जारी करने के अनुरोध को स्वीकार करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदैव आभार व्यक्त करूंगा।

आपका धन्यवाद।

प्रार्थी,
संजीव वर्मा,
खाताधारक।
खाता संख्या……..
दिनांक……
हस्ताक्षर…..

अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment