अपने पिताजी को एक पत्र लिखो जिसमें परीक्षा समय सारणी का विस्तृत विवेचन किया गया हो।

रमेश नगर,
प्रयागराज।

दिनांक :- 06/07/20**

पूज्य पिताजी,

आशा करता हूं कि आप और परिवार में अन्य सभी लोग कुशल होंगे। पिताजी जैसा कि आपको मैंने पिछले पत्र में लिखकर बताया था कि जल्द ही मेरी 11वीं की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। ऐसे में इस बार मेरी परीक्षा की समय सारणी भी आ चुकी है।

जिसके अनुसार, अगले सप्ताह सोमवार से मेरी परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। मेरी पहली परीक्षा हिंदी विषय की है। जोकि प्रथम पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होगी। मेरी इस विषय में अच्छी तैयारी है। इसके बाद तीन दिन बाद शुक्रवार को मेरी गणित की परीक्षा है। जोकि दूसरी पाली 12 बजे से लेकर 3 बजे तक होगी। आपको बता दूं कि गणित मेरा प्रिय विषय है और मैं इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा। मेरी तीसरी परीक्षा अगले से अगले सोमवार को होगी। जोकि अंग्रेजी की होगी और प्रथम पाली में होगी। इसके बाद अगले से अगले मंगलवार और बुधवार को मेरी भौतिक विज्ञान व रसायन विज्ञान की परीक्षाएं लगातार होंगी। ऐसे में मुझे अभी गहन रूप से अध्ययन करने की आवश्यकता है। इस दौरान मुझे आपके आशीर्वाद और प्रोत्साहन की जरूरत है।

अब परीक्षा की तैयारियों के चलते मैं आपको पत्र नहीं लिख पाऊंगा। जल्द ही परीक्षाओं के बाद मैं आप सबसे मिलने घर आऊंगा। फिर हम उत्तराखंड घूमने चलेंगे। मुझे आपके पिछले पत्र के माध्यम से ज्ञात हुआ था कि माता जी कई दिनों से आपसे कह रही हैं कि उनको धार्मिक स्थल पर जाना है। ऐसे में मेरी परीक्षाओं के बाद हम सपरिवार हरिद्वार घूमने चलेंगे। जहां से ऋषिकेश और नीलकंठ की यात्रा पर भी जाएंगे। तब तक आप सब अपना ख्याल रखना….

मां को मेरा प्रणाम और भाई को मेरा प्यार देना।

आपका प्रिय पुत्र,
सुहास।

अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment