अपने मित्र को परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उसे बधाई दीजिए।

पटवा गली,
अहमद नगर,
फ़िरोज़ाबाद।

दिनांक…

प्रिय मित्र,
सुमित।

आशा करता हूं कि तुम सकुशल होंगे। गत दिन मुझे हमारे मित्र अशोक से ज्ञात हुआ कि तुमने कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह खुशखबरी सुनकर मुझे अत्यंत प्रसन्नता हुई। मुझे विश्वास था कि तुम अपनी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करोंगे। हमारे सभी मित्र तुम्हारी इस सफलता से खुश है। तुमने समस्त विषयों में विशेष योग्यता प्राप्त की है। सर्वाधिक अंग्रेजी विषय में 90% अंक तथा गणित विषय में 95% अंक प्राप्त करके, अपनी प्रतिभा को दर्शाया है।
गत वर्ष तुम्हारा स्वास्थ्य अत्यंत खराब हो गया था, इसी कारण पिछले वर्ष तुम अपनी कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त नहीं कर सके। परंतु इस बार तुम अपनी परीक्षा में सफलता हासिल करने में कामयाब हो गए। तुम्हारी इस सफलता पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक व समस्त शिक्षक तुम पर गर्व कर रहे हैं। तुमने अपने विद्यालय में इस वर्ष विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। साथ ही इन प्रतियोगिताओं में से अनेक में प्रथम स्थान प्राप्त करके अपना नाम भी चर्चित में रखा है। तुम अपने विद्यालय में एक मेधावी छात्र के रूप में विख्यात हो, इसी कारण सभी को उम्मीद थी कि तुम कक्षा में अच्छा स्थान प्राप्त करोंगे। और तुम अपनी लगन से उनकी उम्मीदों पर खरे उतरे हो। समस्त मित्रगणों, संबंधियों के द्वारा तुम्हारी प्रशंसा की जा रही है। जो लोग तुम्हें पढ़ाई में कमजोर समझते थे, आज तुमने उन्हें भी यह सिद्ध कर दिया है कि लगन व मेहनत से हर कामयाबी को हासिल किया जा सकता है।
मित्र, मुझे विश्वास है कि तुम्हारे माता पिता भी तुम्हारी इस सफलता से उत्साहित होंगे व गर्वित महसूस कर रहे होंगे। इस सफलता में तुम्हारी मेहनत के साथ- साथ तुम्हारे माता पिता का आशीर्वाद भी जरूरी था।
मैं तुम्हारे लिए कामना करता हूं कि तुम सदैव अपने लक्ष्य के प्रति जागरूक रहो। तुम्हारे लक्ष्य प्राप्ति के रास्ते में आने वाली समस्त मुश्किलों का सामना करते हुए तुम अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हो। व इसी प्रकार उच्च सफलता प्राप्त करते रहो।
तुम्हारा शुभ चिंतक,
नमन।
सूरज कॉलोनी,
हल्द्वानी।

अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment