अपने मित्र को हाईस्कूल परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई प्रेषित करने हेतु पत्र लिखिए।

24A जनकपुरी,
नई दिल्ली।
दिनांक 12/05/20**

प्रिय मित्र
राम।
कुछ दिन पहले तुम्हारा स्नेहपूर्ण पत्र प्राप्त हुआ था। जिससे तुम्हारे अच्छे स्वास्थ्य और परीक्षा परिणाम की जानकारी प्राप्त हुई थी। तुमने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में अपने विद्यालय में प्रथम स्थान और जनपद स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। तुम्हारे 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 85% अंक आए हैं।

तुम्हारे द्वारा लिखे गए पत्र में जब मैंने तुम्हारी यह बात पढ़ी, तब मेरी खुशी का ठिकाना नही रहा। मुझे ऐसा लगा जैसे बोर्ड की इस परीक्षा में तुमने नहीं अपितु मैंने यह कीर्तिमान स्थापित किया है। ऐसे में तुम्हारे इस श्रेष्ठ परिणाम के लिए मैं तुम्हें हार्दिक बधाई देता हूं। मुझे विश्वास है कि 12वीं श्रेणी की परीक्षा में भी तुम ऐसा ही अच्छा परीक्षा परिणाम दिखाओगे।

तुम्हारी इस सफलता से मुझे भी प्रेरणा मिली है। सोचता हूं कि मैं भी तुम्हारे समान बन पाऊं तो कितना अच्छा हो। तुम आरंभ से ही पढ़ाई और खेलकूद दोनों में ही काफी अच्छे रहे हो। तुमने हमेशा कॉलेज और अपने परिवार दोनों का ही नाम रोशन किया है। ऐसे में इस बार भी बोर्ड की परीक्षाओं में तुमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। जैसा कि तुमसे पूरे स्कूल और तुम्हारे परिवार वालों को उम्मीद थी। तुम आगे भी इसी तरह से हम सभी का सिर गर्व से ऊंचा करो और जीवन में नित्य सफलता हासिल करो। मेरी यहीं शुभकामना है। अब मैं तुमसे जल्दी मिलने आऊंगा तब हम तुम्हारी सफलता का एकसाथ मिलकर जश्न मनाएंगे। तब तक तुम अपना ख्याल रखना।

मेरी माता जी भी तुम्हें इस अवसर पर बधाई और आशीर्वाद दे रही हैं। ठीक उसी प्रकार से, तुम भी अपने माता पिता जी को मेरा सादर नमस्कार कहना।

तुम्हारा प्रिय मित्र
श्याम।

अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment