अपने मित्र को चारों ओर व्याप्त कोरोना संक्रमण के दुष्प्रभाव और उससे बचाव को लेकर एक पत्र लिखिए।

C- ब्लॉक,
कैलाश नगर,
डी के रोड,
सूरत।

दिनांक…

प्रिय मित्र,
गौरव।

आशा करता हूं कि तुम और तुम्हारा परिवार सकुशल होंगे। देश में चारों ओर कोरोना का संक्रमण पूरी तरह फ़ैल चुका है। हर दिन कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है। तुम जानते हो? यह वायरस चीन से भारत में आया था। वहीं से इसका संक्रमण अन्य देशों में भी फैलता गया।

भारत में साल 2020 में इस वायरस का पहला मरीज पाया गया। जिसके बाद से इसका प्रकोप अब तक खत्म नहीं हो सका है। इस वायरस के कारण देश की अर्थव्यवस्था, शैक्षिक व्यवस्था, लोगों का जीवनयापन आदि अव्यवस्थित हो चुका है। प्रत्येक व्यक्ति इस वायरस से बचने की दौड़ में शामिल है।


मित्र, इस वायरस के कारण लाखों की संख्या में लोगों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना वायरस का संक्रमण मनुष्य के नाक व मुंह से शरीर में प्रवेश करता है। उसके बाद खांसी, तेज बुखार व कमजोरी इस वायरस के संक्रमण के प्रारंभिक लक्षण है। यह वायरस व्यक्ति के शरीर को अंदर से कमजोर कर देते हैं। जिससे मरीज को सांस लेने भी दिक्कत होती है। ऑक्सीजन की मात्रा में कमी होती रहती है। समय पर ऑक्सीजन की मात्रा में वृद्धि ना होने पर मरीज की मृत्यु हो जाती है। किसी कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से भी यह वायरस निश्चित रूप से फ़ैल सकता है।


सरकार द्वारा भी इस वायरस के संक्रमण को देश में फैलने से रोकने के लिए संपूर्ण लॉकडॉउन के नियम बनाए गए। लेकिन इस समय यह हम सभी का कर्तव्य है कि वायरस के खतरे से देश को बचाने के लिए सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करें। मित्र, घर से निकलने से पूर्व डबल मास्क का उपयोग करें। साथ ही आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकले। साथ ही अब कोरोना वैक्सीन कैंप का कार्य भी देश में शुरू हो चुका है। अतः अपना तथा अपने पूरे परिवार का जल्दी ही कोविड वैक्सिनेशन करा लो। इससे कोरोना वायरस का खतरा कम हो जायेगा।


आशा करता हूं कि तुम मेरी बातों से सहमत होंगे। साथ ही इन नियमों तथा कोविड के प्रति अधिक सचेत हो जाओगे।

तुम्हारी कामना सहित,

तुम्हारा प्रिय मित्र,
अतुल प्रजापति,
अहमदाबाद।
दिनांक……

अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment