अपने मित्र सहेली को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए घर पर रहने तथा पढ़ाई करने की सलाह देते हुए पत्र लिखिए।

फ्लोर नंबर- 08,
सरिता होम टाउन,
उत्तम नगर,
नई दिल्ली।

दिनांक…..

प्रिय सखी,
वैभवी।

आशा करती हूं कि कोरोना वायरस के संक्रमण से भयभीत देश की स्थिति में तुम अपने घर सकुशल होगी। यह समय हम सभी के लिए अत्यंत मुश्किलों से भरा है। कोविड-19 देश के प्रत्येक व्यक्ति के लिए घातक है। तुम जानती ही हो सरकार ने इस वायरस से बचने के लिए लॉकडॉउन की व्यवस्था की है। जिसका पालन करने में हम सब की भलाई है। इसलिए मैं तुम्हें यह सलाह देना चाहूंगी कि तुम भी लॉकडॉउन के नियमों का कठोरता से पालन करो। तथा घर से बेहद आवश्यकता के समय पर ही बाहर निकलने का प्रयास करो। यह तुम्हारे साथ-साथ तुम्हारे परिवार की सुरक्षा के लिए भी जरूरी है।


इसके अतिरिक्त लॉकडॉउन के चलते देश के समस्त विद्यालय भी बंद हो चुके हैं। लेकिन बच्चों की पढ़ाई के लिए ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था का प्रयोग किया गया है। हमारा विद्यालय भी ऑनलाइन क्लासेज के जरिए हमारी पढ़ाई पूरी करवा रहे हैं। ऐसे में हमें इस खाली समय में पूरी मेहनत व लगन से पढ़ाई करनी चाहिए। ताकि कोरोना वायरस के कारण हमारे लॉकडॉउन का समय खराब ना जाए। हमें अपने पढ़ाई से सबंधित नई जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। जो कि हमारे आगे की कक्षा के लिए महत्वपूर्ण हो सकती हैं।

मैंने यह भी सोचा है कि मैं और तुम साथ मिलकर अपने पाठ्यक्रम से जुड़े प्रश्न उत्तर कर सकते है। जिससे हमारे ज्ञान में अधिक वृद्धि होगी।
अंततः हमें साथ मिलकर सावधानी पूर्वक इस वायरस के खिलाफ लड़ना होगा। क्योंकि हमारी असावधानियों के कारण ही इस वायरस ने देश में विकट रूप ले लिया है।


मुझे विश्वास है कि तुम मेरी बातों से सहमत होगी। तुम्हारे उत्तर की प्रतिक्षा में……

तुम्हारी प्रिय सहेली,
गौरी,
नई दिल्ली।

अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment