अपने नगर या मोहल्लों में अनाधिकृत कब्जा किए जाने को लेकर जिला अधिकारी को पत्र।

सेवा में,

श्रीमान जिला अधिकारी महोदय,

मुरादाबाद।


विषय- अनाधिकृत कब्जा किए जाने की शिकायत हेतु पत्र।


महोदय,        

मेरा नाम सूरज चौधरी है। मैं मुरादाबाद के जाट मोहल्ले क्षेत्र का निवासी हूं। मैं आपका ध्यान अपने इलाके में किए जा रहे अनाधिकृत कब्जे की ओर आकर्षित कराना चाहता हूं। मेरे घर के सामने नगर निगम की जमीन मौजूद है। वहां पर बच्चों तथा इलाके के समस्त निवासियों के हित के लिए एक पार्क बनवाने का निर्णय लिया गया था। जिसके चलते कुछ महीने पहले से ही पार्क के निर्माण हेतु योजना तैयार की जा चुकी है। परंतु अब लगभग दो हफ्ते पहले से सुबह-शाम वहां कई शरारती तत्व मिलकर जुआ खेलते हैं। तथा शराब पीकर आपस में लड़ते हैं।

इसके अतिरिक्त उस जमीन के चारों ओर ऊंची चार दीवारें खड़ी करवा दी हैं। जिसका विरोध करने पर इनके द्वारा अभद्र भाषा तथा अनुचित व्यवहार का प्रयोग किया जाने लगा। इलाके के अधिकतर लोगों ने इन अवैधकर्ताओं से डरकर इनके खिलाफ आवाज उठाना भी बंद कर दिया है। 


हमने इस बात की जानकारी मोहल्ले के विधायक दिनेश त्रिवेदी को भी पत्र लिखकर दी। किन्तु अनाधिकृत रूप से कब्जा करने वाले पक्ष के लोगों ने उन्हें डरा-धमकाकर इस मामले में कोई निर्णय ना लेने पर मजबूर कर दिया है। पार्क के लिए छोड़ी गई नगर निगम की इस जमीन पर अवैध रूप से किए जा रहे कब्जे को देखते हुए सभी बच्चे तथा जनवासी अत्यंत निराश होने लगे हैं। 

अतः मेरा आपसे विनम्र अनुरोध है कि आप नगर निगम के स्थान पर किए जा रहे अनाधिकृत कब्जे को जल्दी ही रोकने के लिए कड़े कदम उठाएं तथा कार्यवाही करने का निर्णय लें। साथ ही शीघ्र ही इन स्थान पर पार्क बनवाने का प्रयास करें। 

सधन्यवाद।


प्रार्थी,

सूरज चौधरी,

जाट मोहल्ला,मुरादाबाद।

दिनांक……

Rate this post
अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment