नौकरी के लिए आवेदन पत्र लिखिए

सेवा में,
आदरणीय प्रबन्धक महोदय,
गुरु कौशल शिक्षा केन्द्र,
लखनऊ, उत्तर प्रदेश।

विषय – नौकरी हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,
मैं राहुल रस्तोगी, वर्तमान में सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में हिंदी अध्यापक के रूप में पिछले दो वर्षों से कार्यरत हूं। मैंने गत दो दिन पहले दैनिक भास्कर समाचार पत्र में आपके शिक्षा केंद्र का इश्तहार पड़ा। जिसमें आपने अपने केंद्र में अध्यापक के रिक्त पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन की मांग की है। जिसके लिए मैं अपनी योग्यता व अनुभव के आधार पर स्वयं को योग्य समझता हूं। मैंने अपनी प्रारंभिक दसवीं तथा बारहवीं कक्षा की पढ़ाई माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के माध्यम से पूरी की है।


मेरी शैक्षिक योग्यताओं का वर्णन निम्नलिखित है –
वर्ष। कक्षा। अंक%। श्रेणी।

2011। दसवीं। 85%। प्रथम श्रेणी
2013। बारहवीं। 80%। प्रथम श्रेणी
2014। बी. ए. स्नातक। 68%। प्रथम श्रेणी
2017। एम. ए. स्नातक। 61%। प्रथम श्रेणी

इसके अतिरिक्त मैंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, बनारस से बी. एड. की परीक्षा वर्ष 2020 में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है। विद्यालय स्तर पर व विश्वविद्यालय स्तर पर मैंने कई हिंदी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया तथा सफल परिणाम प्राप्त किया। मेरा लक्ष्य सदैव एक अध्यापक के पद पर कार्य करना रहा है। जिसके फलस्वरूप मैंने अपने घर पर भी कोचिंग संस्थान की शुरुआत की। मैंने अपने कोचिंग संस्थान में कक्षा 1 से कक्षा 12 वीं तक के विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान की है। इस प्रकार मुझे शिक्षक का कुशल अनुभव प्राप्त है।
अतः मैं आपसे निवेदन करता हूं कि मेरी योग्यताओं के अनुसार मुझे अपने शिक्षा केंद्र में रिक्त अध्यापक के पद पर नियुक्त कर कृतार्थ करें। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपके शिक्षण केंद्र में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं को उचित मार्गदर्शन प्रदान करूंगा। इसके अतिरिक्त मैंने अपनी शैक्षिक दस्तावेजों की प्रतिलिपि आवदेन पत्र के साथ संलग्न कर दी है।
सधन्यवाद।

भवदीय,
राहुल रस्तोगी,
आर्यन नगर,
लखनऊ, उत्तर प्रदेश।
दिनांक…..

संलग्न दस्तावेज-
दसवीं कक्षा का प्रमाणपत्र, बारहवीं कक्षा का प्रमाणपत्र, आधार कार्ड की प्रति, 2 वर्ष का शिक्षक पद पर कार्य का अनुभव प्रमाण पत्र,
बी. एड कोर्स का प्रमाण पत्र।

अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment