एक पत्र में अपने पिता को टेस्ट परीक्षा में अपनी सफलता और बोर्ड परीक्षा के लिए अपनी तैयारी के बारे में लिखिए

मुरारी चौक,
गोविन्द पंत नगर,
बरेली।

दिनांक………

पूजनीय पिता श्री,
आपको सादर प्रणाम।

आशा करता हूं कि आप व माता जी सकुशल होंगे। माता जी को मेरा प्रणाम कहिएगा। मुझे उनकी और आपकी बहुत याद आती है।

पिता जी, मैंने आपको पत्र अपनी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए चल रही तैयारी के विषय में बताने के लिए लिखा है।
मुझे यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि विद्यालय की टेस्ट परीक्षा में मैंने अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
इसके साथ ही मैं अपनी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के चरण में अंतिम पड़ाव पर हूं।

इस वर्ष बोर्ड की परीक्षा की तिथि 8 मार्च 20.. को घोषित हुई है। इस प्रकार मेरे पास अपने परीक्षाफल के परिणाम को बेहतर बनाने के लिए उपयुक्त समय है। मैंने अपने पाठ्यपुस्तकों को पूर्ण रूप से पड़ लिया है। अब मुझे अभ्यास कार्य आरंभ करना है। अपनी लेखन गति को तेज करने के लिए भी मैं प्रयासरत हूं। विद्यालय में मेरे समस्त परीक्षाओं में मैंने अच्छा प्रदर्शन किया है। इसलिए विद्यालय के समस्त शिक्षकों को यह उम्मीद है कि मै बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर सफलता प्राप्त करूंगा। व उनके विद्यालय का नाम रोशन करूंगा।

मैं पूर्ण रूप से कोशिश करूंगा कि मेरा परीक्षा परिणाम आपको प्रसन्न व गर्वित करने वाला हूं।
आपका प्रिय पुत्र,
गौरव
गुरुग्राम नगर,
रुद्रपुर।

अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment