आप परीक्षा समाप्त होने के बाद एक मित्र के घर जाना चाहते हैं। इसके लिए अनुमति माँगने के लिए अपने पिता को एक पत्र लिखिए

केलाबाग,
पटवा गली नंबर-4
देहरादून।

दिनांक……

आदरणीय पिता जी,
आपको सादर नमस्कार।

आशा करता हूं कि आप व माता जी सकुशल होंगे। माता जी को मेरा प्रणाम कहिएगा।

पिता जी, मुझे आपको एक खुशखबरी देनी है साथ ही सबसे महत्वपूर्ण बात मुझे आपसे एक अनुमति लेनी है। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इस वर्ष मेरी परीक्षा काल पूर्ण हो गया है। जिसमे मै अच्छे अंको से उत्तीर्ण हो गया हूं। अब मैं घर वापस आऊंगा परंतु इससे पूर्व मेरे मित्र अशोक ने मुझे अपने घर आने का आमंत्रण दे दिया है। जोकि नैनीताल में रहता है।

आप जानते है कि पूरे वर्ष पढ़ाई के समय में तो मैं कही नहीं जा सकता। इसलिए इन दिनों मैं भी अपने मित्र के घर जाना चाहता हूं। मै कभी नैनीताल जा भी नहीं पाया इसी दौरान मेरा वहां मनोरंजन भी हो जाएगा। आप चिंता मत कीजिएगा मेरे मित्र के पिताजी हम दोनों को हॉस्टल से घर ले जाने के लिए यहां आएगे। व वहां से मैं अपने घर वापस आ जाऊंगा।

मैं आपसे विनम्रता सहित अपने मित्र के घर जाने की अनुमति प्राप्त करना चाहता हूं। मुझे विश्वास से कि आप मुझे निराश नहीं करेगे।
आदर सहित नमन।

आपका स्नेही पुत्र,
अभिनव

केशव नगर
हल्द्वानी।

अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment