विषय में परिवर्तन हेतु आवेदन पत्र | Application For Change Of Subject in Hindi

विषय में परिवर्तन हेतु आवेदन पत्र

21अक्टूबर, 2023

सेवा में,


श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,

दिल्ली पब्लिक स्कूल

वसंतकुंज, नई दिल्ली-110070

विषय: विषय परिवर्तन के लिए आवेदन

महोदय,

मैं आदरपूर्वक कहना चाहता हूं कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा नौवीं का छात्र हूं। मैं आपको यह सूचित करने के लिए यह पत्र लिख रहा हूं कि मैंने अपनी दूसरी भाषा विषय को हिंदी से संस्कृत में बदलने का फैसला किया है। मैंने अपने हिंदी शिक्षक और संस्कृत शिक्षक को भी यही बात बता दी है। कृपया इस पत्र को विषय परिवर्तन के लिए मेरा आधिकारिक अनुरोध मानें और मुझे अगले सप्ताह से संस्कृत कक्षाएं शुरू करने की अनुमति दें।

धन्यवाद,

राजेश कुमार

कक्षा नौवीं

रोल नंबर 10

Rate this post
अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment

x