COVID 19 के संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखिए।

सेवा में,
आदरणीय मुख्य,
स्वास्थ्य कल्याण अधिकारी महोदय,
लखनऊ,
उत्तर प्रदेश।

विषय- COVID 19 के संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने हेतु पत्र।

महोदय,
कोविड-19 वायरस का संक्रमण दिन प्रतिदिन प्रदेश में बढ़ता जा रहा है। हर दिन समाचारों तथा अख़बारों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती हुई नजर आ रही है। अब चूंकि वायरस के तीसरी लहर के आने का भी अनुमान लगाया जा रहा है। इसलिए यह बेहद महत्वपूर्ण है कि इस संक्रमण को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं।


केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन का जो आदेश दिया गया है उसका पालन प्रदेश में उचित रूप से हो। इसकी देखरेख के लिए उचित प्रबंध होने चाहिए। मैंने देखा है कि अधिक संख्या में लोग सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के खड़े होते है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का भी पालन नहीं करते। जबकि समस्त विशेषज्ञों के मुताबिक कोरोना वायरस एक दूसरे के संपर्क में आने से तेज़ी से फैलता है। जिसके लिए मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग करना आवश्यक है। बिना मास्क के घर से बाहर निकलने वालो पर जुर्माना तथा कड़ी कार्यवाही के नियम बनाने जरूरी हैं।


इसके अतिरिक्त, प्रदेश में कोविड वैक्सीन का कार्य भी धीमा नजर आ रहा है। कोरोना के नए वायरसों से बचने के लिए समस्त लोगों को कोविड वैक्सीन लगवाना आवश्यक है। परंतु अभी भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो कि इस वैक्सीन को लेकर डरे हुए है। अतः इस समय कोविड वैक्सीनेशन का कार्य सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए यह आवश्यक है कि प्रदेश में कोविड वैक्सीन के प्रति जागरूकता अभियान शुरू किया जाए। जिससे की इस वायरस के फैलने का खतरा संभावित रूप से कम हो जाए।

मैं आशा करता हूं कि आप मेरे इन विचारों से सहमत होंगे। इसके साथ ही कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने का प्रयास करेंगे। यह कदम सार्वजनिक हित के लिए आवश्यक है।
सधन्यवाद।

भवदीय,
मनोज कुमार,
सहायक कर्मचारी,
लखनऊ।
दिनांक…….

अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment