कोरोना महामारी से बचाव हेतु नगर निगम के अधिकारी को नियमित रूप से कीटनाशकों के छिड़काव करवाने हेतु पत्र लिखिए।

सेवा में,
श्रीमान नगर निगम अधिकारी
गोरखपुर।

महोदय,
निवेदन इस प्रकार है कि मैं आदर्श नगर का निवासी हूं। जैसा कि आप जानते हैं कि साल 2020 की शुरुआत से ही दुनिया कोरोना महामारी का प्रकोप झेल रही है। ऐसे में इसकी दहशत अभी भी लोगों में बरकरार है। दूसरा, मौसम बदलते ही डेंगू और मलेरिया भी तेजी से अपने पांव पसार रहे हैं। जिसके चलते अधिकांश क्षेत्रवासी वायरल की चपेट में आ रहे हैं। साथ ही बरसात के मौसम के चलते कई सारे कीट पतंगे भी शाम के समय उड़ने लगते है। जिनकी वजह से गंदगी और बीमारियां दोनों ही पनप रही हैं। ऐसे में मेरा आपसे निवेदन है कि कृपया नगर निगम की ओर से क्षेत्र में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव प्राथमिक तौर पर कराया जाए। ताकि क्षेत्रवासियों को विभिन्न प्रकार के वायरल, बुखार इत्यादि से बचाया जा सके।

महोदय, इसके साथ ही मैं आपका ध्यान इस बात की ओर भी आकर्षित कराना चाहता हूं कि नगर निगम की ओर से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए आने वाली गाड़ियां भी समय पर नहीं आती है। जिसके कारण कूड़ा कॉलोनी के बाहर ना जाने कितने दिनों तक पड़ा रहता है और सड़ता रहता है। इस वजह से भी कई सारी बीमारियों के होने का खतरा बना रहता है। इसलिए मेरा आपसे निवेदन है कि कूड़ा कलेक्शन वाली गाड़ियों के नियमित आने की व्यवस्था दुरुस्त कीजिए। साथ ही कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव का उचित इंतजाम किया जाए, ताकि क्षेत्र में कोई गंभीर बीमारी का खतरा ना बना रहे।

इस मामले में आपके द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही क्षेत्रवासियों के लिए काफ़ी मददगार साबित होगी।

धन्यवाद

प्रार्थी,
संजय सिंह और समस्त क्षेत्रवासी

अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment