क्लॉथ इंडस्ट्री की शुरुआत के लिए ऋण हेतु बैंक को पत्र लिखिए।

सेवा में,
प्रबंधक महोदय,
पंजाब नेशनल बैंक,
सिकलापुर रोड,
हल्द्वानी।

विषय- क्लॉथ इंडस्ट्री हेतु ऋण के लिए आवेदन पत्र।

महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं अजय माथुर आपकी शाखा का गत चार वर्ष पुराना ग्राहक हूं। मेरा खाता संख्या xxxxxxxxx है। मेरा अपना कपड़ों का व्यापार है। मेरे व्यापारिक सम्बन्ध विदेशों में भी उचित रूप से है। जिसके माध्यम से मैं प्रतिमाह 30 हजार रूपए तक धनराशि अर्जित कर पाता हूं। मेरी कंपनी का समस्त लेन देन आपकी शाखा से निरंतर जारी रहता है। मैंने आपकी शाखा से गत दो वर्ष पूर्व अपने व्यवसाय को व्यवस्थित करने के लिए उचित ब्याज पर 2 लाख रुपए की धनराशि का ऋण लिया था, जो अब चुकता हो चुका है।
महोदय, इस वर्ष मैं हल्द्वानी क्षेत्र में क्लॉथ इंडस्ट्री का आरंभ करने जा रहा हूं। परंतु मेरे व्यवसाय के लिए पूंजी की व्यवस्था कर पाना मुश्किल हो रहा है। मुझे अपने व्यवसाय को सुचारू रूप से शुरु करने के लिए 5 लाख रुपए तक की धनराशि की अत्यंत आवश्यक पड़ रही है। मुझे ज्ञात है कि आपकी शाखा में इतनी धनराशि तक का ऋण उचित ब्याज पर प्रदान किया जाता है। इसी संदर्भ में मैं ऋण के विषय में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रहा हूं। मैं आपको अपने व्यवसाय से संबंधित अनुमानित व्यय का संक्षिप्त प्रारूप प्रस्तुत कर रहा हूं –
दुकान व्यय – 45,000
माल – 1,80,000
मशीन व्यय – 2,00,000
अन्य व्यय – 75,000
कुल – 5,00,000
इसके अतिरिक्त व्यापार से होने वाली संबंधित आय प्रतिमाह 15 से 25 हजार तक अनुमानित है। आवदेन पत्र के साथ मैंने निर्धारित समस्त दस्तावेजों की प्रतिलिपि पत्र के साथ संलग्न कर दी है।
अतः मेरा आपसे विनम्र अनुरोध है कि नियमानुसार आप मुझे 5 लाख रुपए तक का ऋण प्रदान करने की कृपा करें। जिससे मैं व्यापार से संबंधित पूंजी खरीद सकूं व श्रम से संबंधित व्यय का भी पूर्ण रूप से भुगतान कर पाऊं।
मान्यवर, इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
सधन्यवाद।

आपका विश्वासी,
नाम – अजय माथुर,
पता- ब्रह्म कॉलोनी, सिकलापुर रोड, हल्द्वानी।
खाता संख्या- ****
दिनांक………
संलग्न-
आय प्रमाण पत्र,
जाति प्रमाण पत्र,
पहचान पत्र,
निवास प्रमाण पत्र,
बैंक की पासबुक,
व्यावसायिक प्रमाण पत्र।

अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment