जनकपुरी,
नई दिल्ली।
गेट नंबर – 21
दिनांक……
विषय – पढ़ाई के प्रति सलाह देने हेतु
प्रिय बहन शकुंतला
ढेर सारा प्यार,
प्रिय बहन तुम्हारा पत्र मुझे गत 2 दिन पूर्व प्राप्त हुआ था। जिसमें तुमने बताया कि तुम अपने विद्यालय के समस्त कार्यक्रमों में बेहद अच्छा प्रदर्शन कर रही हो। मुझे यह सुनकर बेहद खुशी हुई लेकिन गत माह तुम्हारी परीक्षाओं में जो अंक आए उससे मैं काफी निराश हुई। मैं चाहती हूं कि तुम अपनी कक्षा में प्रथम स्थान पर आओ।
वार्षिक परीक्षा निकट आ चुकी है, मेरे विचार से तुम कार्यक्रमों में अपना समय कम लगाकर अपनी पढ़ाई की ओर अधिक ध्यान दो। मेरे विचार से तुम्हें अब स्वाध्याय पर अधिक से अधिक समय देना चाहिए। मुझे अपनी क्षमता के मुताबिक यह जरूर बताना कि तुम इस वार्षिक परीक्षा में कितने अच्छे अंक ला सकती हो। मैं उम्मीद करती हूं कि मेरी बातों से तुम्हारा मनोबल और मजबूत होगा।
यदि तुम्हें शिक्षा से लेकर किसी प्रकार की दिक्कत हो तो मुझे सर्वप्रथम सूचित करना। मैं यथासंभव शीघ्र ही तुम्हारी उस दिक्कत को दूर करने का प्रयास करूंगी।
अपना ध्यान रखना!
तुम्हारी बड़ी बहन,
शिखा,
आगरा।