बुखार के करण स्कूल से छुट्टी के लिए प्रधानाचार्य को पत्र |Bukhar Ke Karan School Se Chutti ki ke liye pradhanacharya ko patr

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय,

केन्द्रीय विद्यालय,

नई दिल्ली

23 अक्टूबर, 2023

विषय: बुखार के करण स्कूल से छुट्टी के लिए प्रधानाचार्य को पत्र |

महोदय जी,

विनम्र निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा आठवीं कक्षा की छात्रा हूं। 2 दिन से लगातर बुखार आने के कारण में स्कूल नहीं जा पा रही हूँ | बुखार की वजह से डॉक्टर ने मुझे 5 दिन घर पर आराम देने की सलाह दी। मैं इस लेटर के साथ आपको डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन अटैच कर रही हूं।

अतः आपसे निवेदन है कि मुझे सात दिनों की की छुट्टी प्रदान करने की कृपा करें जो की[ 21/10/2023 से 28/10/2023 ] है|

धन्यवाद,

अर्पणा

कक्षा- आठवीं

Rate this post
अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment

x