Application For Sick Leave In Hindi |बुखार होने पर अवकाश हेतु आवेदन पत्र |LEAVE APPLICATION IN HINDI| SICK LEAVE APPLICATION

 Application for Sick Leave in Hindi : बुखार होने पर अवकाश हेतु आवेदन पत्र

सेवा में, श्री प्रधानाचार्य महोदय सरकारी स्कूल
नई दिल्ली 110044

तिथि – 10/10/2023

विषय :- बुखार होने पर अवकाश हेतु आवेदन पत्र।

आदरणीय महोदय,

मेरा नाम आदित्य है और मैं स्कूल कक्षा 10 वीं का छात्र हूं। इस पत्र के माध्यम से मैं आपसे एक महत्वपूर्ण अनुरोध प्रस्तुत करना चाहता हूँ। मुझे कल रात से बहुत तेज बुखार है। जिसके लिए डॉक्टर ने मुझे आराम करने की सलाह दी। जिस वजह से 10/10/2023 से 12/10/2022 तक 2 दिनों तक विद्यालय आने में असमर्थ हूँ।

अत: मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया मेरी छुट्टी स्वीकृत करें मैं आपका अत्यंत आभारी रहूँगा।

धन्यवाद,

आदित्य

कक्षा 10 वीं

Letters to the Editor (संपादक को पत्र )
अपनी कविता को प्रकाशित कराने हेतु संपादक महोदय को पत्र
कोरोना महामारी की तीसरी लहर से बचाव और जागरूकता के लिए किसी समाचार पत्र के संपादक को एक पत्र लिखें।
दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों की अपेक्षा की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए किसी दैनिक जागरण पत्र के संपादक को पत्र।
परीक्षाकाल में ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध लगाने के लिए अपने जिले के जिलाधीश को एक आवेदन पत्र लिखिए।
निजी पत्र (niji patra)प्रार्थना पत्र (prarthna patra)वैचारिक पत्र (vaicharik patra)सरकारी पत्र (sarkari patra)
अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment