अपने नगर पालिका के अध्यक्ष को एक आवेदन पत्र लिखिए जिसमें मोहल्ले की सफाई न करने पर आक्रोश व्यक्त किया गया हो।

सेवा में,

नगर पालिका अध्यक्ष,
जयपुर।

महोदय,
मैं अपने इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान अपने मोहल्ले की गंदगी और अनियमित सफाई व्यवस्था की ओर दिलाना चाहता हूं।हमारे मोहल्ले के बाहर दोनों कोनों पर बने प्लाट खाली पड़े होने के कारण वहां लोगों ने कूड़ा डालना शुरू कर दिया है। जोकि सफाई कर्मचारियों द्वारा हफ्तों तक नहीं उठाया जाता है। जिसके कारण वहां गंदगी के ढेर लग गए हैं। इतना ही नहीं आसपास के मोहल्ले वाले भी उस खाली पड़े प्लाट में कूड़ा डाल जाते हैं। कूड़े के कारण मोहल्ले की नालियां भी गंदगी से लबालब भरी रहती हैं और बरसात के दिनों में नाली का पानी बाहर आ जाता है। जिस कारण जलभराव हो जाता है और मोहल्ले में गंदगी की वजह से कीचड़ ही कीचड़ हो जाती है।

परिणामस्वरूप आसपास दुर्गंध फैली हुई है और मोहल्लेवासियों का मोहल्ले में रहना दुश्वार हो गया है। साथ ही गंदगी के कारण मच्छर और मक्खियों का प्रकोप भी बढ़ गया है। इस कारण मोहल्ले के लोगों को अपने स्वास्थ्य की चिंता सताने लगी है। हालांकि इस बारे में कई बार संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखा जा चुका है। लेकिन अभी तक उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की। ऐसे में सुरेश शर्मा नगर की जनता काफी वक्त से आक्रोश में है।

एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मैं आपको पत्र लिखकर इस समस्या से अवगत कराना अपना कर्तव्य समझता हूं। क्योंकि मुझे डर है कि यदि समय पर कोई उचित कदम नहीं उठाया गया तो मोहल्ले वासी जल्द ही किसी महामारी की चपेट में आ सकते हैं। अत: आपसे निवेदन है कि आप हमारे मोहल्ले की सफाई का अति शीघ्र नियमित और उचित प्रबंध कराएं। ताकि यहां कि जनता को गंदगी से छुटकारा मिल जाए।

अग्रिम धन्यवाद सहित।

प्रार्थी,
महेश कुमार और समस्त मोहल्लेवासी
सुरेश शर्मा नगर।

दिनांक:- 05/6/20**

4.7/5 - (464 votes)
अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment