अपने मित्र को पत्र लिखिए जिसमें बताया गया है कि कोविड-19 वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान आप अपना समय कैसे व्यतीत करते हैं।

Ch- 125,
सैनिक कॉलोनी,
नूरी बिल्डिंग के निकट,
गाज़ियाबाद।

दिनांक…..

मैं तुम्हारे एवं तुम्हारे परिवार के समस्त सदस्यों के कुशल मंगल की कामना करता हूं। तुम जानते ही हो कि इस समय देश भयंकर महामारी संकट से जूझ रहा है। चीन से समस्त विश्व में फैलने वाला कोविड-19 वायरस से अब तक लाखों लोगों की जान चली गई हैं। इस वायरस के संक्रमण के प्रकोप को कम करने के लिए देश में भी लॉकडॉउन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। भारत सरकार द्वारा लॉकडॉउन की व्यवस्था को आवश्यक घोषित करते हुए, इससे संबंधित नियमों का पालन करने का सख्त निर्देश दिया है।


जिस भी क्षेत्र में लॉकडॉउन की व्यवस्था की गई है वहां दवा तथा राशन के आलावा अन्य किसी अनावश्यक कार्य हेतु घर से बाहर निकलने की अनुमति प्रदान नहीं होती। जिस कारण संपूर्ण भारत देश कोविड-19 महामारी की चेन तोड़ने के लिए अपने- अपने घरों में बंद हैं।

मित्र, ऐसे में सभी इस विचार में हैं कि लॉकडॉउन में समय का सदुपयोग कैसे करें? पिता जी, माता जी तथा भाई- बहन जो हमारे घर में हमारे साथ रहते है, अक्सर जीवन की भाग दौड़ में हमें उनके साथ वक्त बिताने का समय नहीं मिलता है। लेकिन लॉकडॉउन के चलते हम सभी के पास अपने परिवार के साथ वक़्त बिताने का अच्छा समय है।


इस समय हम अपने कुछ मनपसंदीदा कामों को भी कर सकते हैं। जिन कार्यों में हमें विशेष रुचि है, जैसे – पेंटिंग करना, कविता- कहानियां लिखना, नाच- गाना इत्यादि में अपना अनमोल समय उपयोग कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, हम घर बैठे अपनी पढ़ाई भी कर सकते है। खाली समय में सामान्य ज्ञान, कंप्यूटर ज्ञान तथा अंग्रेजी एवं अन्य भाषाओं को सीख सकते हैं।

उम्मीद करता हूं तुम मेरी राय से सहमत होंगे। इन कुछ विकल्पों क माध्यम से तुम इस लॉकडॉउन के खाली समय का सदुपयोग कर सकते हो।
तुम्हारा मित्र,
देव रस्तोगी,
उत्तम नगर (ईस्ट)
दिल्ली।

अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment