सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के घूमने वालों पर कार्यवाही करने के लिए जिले के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखिए।


सेवा में,

पुलिस अधीक्षक महोदय,

लखनऊ,उत्तर प्रदेश।


विषय- सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के घूमने वालों पर कार्यवाही की मांग हेतु पत्र

महोदय,         

मैं संजीव वर्मा लखनऊ जिले का निवासी हूं। मैंने अपने आसपास के इलाकों में, मंदिरों, बाजारों व बस स्टैण्ड के निकट इत्यादि सार्वजनिक स्थानों पर अधिक संख्या में लोगों को बिना मास्क के घूमते हुए देखा है। देश की वर्तमान परिस्थितियों से देश का प्रत्येक नागरिक बखूबी परिचित है। कोरोना वायरस का कहर पूर्ण रूप से अभी भी नहीं थमा है। प्रतिदिन देश के हर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही हैं। साथ ही यह भी खबरें सुनने को मिल रही है कि कोरोना वायरस के रूपों में बदलाव होने के कारण कोरोना का डेल्टा पल्स वेरिएंट भी अब भारत में लोगों को संक्रमित कर रहा है।

कोरोना महामारी ने असंख्य परिवारों को उजाड़ दिया। इस महामारी के कारण कितने लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया। लाखों की संख्या में लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ऐसे में देश की जनता को अधिक सावधानी की जरूरत है। किसी एक व्यक्ति की लापरवाही के कारण उसके आसपास मौजूद तमाम लोगों के जीवन को खतरा है।महोदय, सरकार द्वारा कोरोनावायरस से बचाव के लिए देश में लॉकडाउन की व्यवस्था की गई है। ताकि वायरस के संक्रमण की लहर को रोका जा सके। अब धीरे-धीरे लॉकडॉउन की प्रक्रिया समाप्त की जा रही है परंतु सरकार द्वारा यह चेतावनी दी जा चुकी है कि लॉकडाउन समाप्त होने का आशय यह नहीं है कि कोरोनावायरस के संक्रमण पर पूर्णता रोक लगाई जा चुकी है।

वैक्सीनेशन के साथ-साथ समस्त लोगों के लिए मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग भी मुख्य रूप से जरूरी हैं। क्योंकि वायरस के संक्रमण नाक एवं मुंह के माध्यम से शरीर में शीघ्र ही प्रवेश कर जाते हैं। इसलिए देश के मुख्य विशेषज्ञों एवं चिकित्सकों द्वारा भी यह परामर्श दिया गया है कि कोरोनावायरस से बचने के लिए मास्क का प्रयोग बेहद आवश्यक है। अतः मेरा आपसे अनुरोध है कि कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में आप अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए जिले के सार्वजनिक स्थानों पर जनता द्वारा मास्क का प्रयोग ना किए जाने पर उनके खिलाफ उचित कार्यवाही करने का निर्णय लें। यह निर्णय समस्त जिलेवासियों के हित में होगा। 

धन्यवाद।
भवदीय,

संजीव वर्मा,

सुरेश शर्मा नगर,लखनऊ।

दिनांक…..

अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment