दोस्त को जन्मदिन के अवसर पर निमंत्रण पत्र लिखिए।

C- block no.06
अन्तर्मन कॉलोनी,
नई दिल्ली।

दिनांक…..

प्रिय सखा,
जितेन्द्र।

दोस्त मेरे घनिष्ट मित्र होने के कारण तुम्हारी कुशलता का हाल चाल लेना मेरे लिए बेहद जरूरी है। इसलिए मैं आशा करता हूं कि तुम और तुम्हारे घर में सभी कुशलतापूर्वक होंगे। साथ ही मुझे उम्मीद है कि तुमको मेरा जन्मदिन भी स्मरण होगा। मैं अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने घर एक छोटी सी पार्टी का आयोजन कर रहा हूं। जिसमें मैं मेरे बेहद खास रिश्तेदारों व मित्रों को आमंत्रित कर रहा हूं। तुम मेरे प्रिय व सबसे पुराने मित्र है। और हर वर्ष मेरे जन्मदिन के अवसर पर तुम मेरे साथ होते है। इसलिए इस वर्ष भी मैं तुमको अपने जन्मदिन के अवसर पर आयोजित पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र भेज रहा हूं। मेरा तुमसे स्नेह सहित आग्रह है कि तुम इस पार्टी में जरूर आना। तुम्हारी उपस्थिति ही तुम्हारी ओर से मेरे लिए जन्मदिन का विशेष उपहार होगा।
धन्यवाद।

आपका स्नेही,
अजय
रोहतक।

अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment