बस सेवा बंद करने हेतु प्रधानचार्य को पत्र

सेवा में
प्रधानाचार्य महोदय

वाटिका पब्लिक स्कूल
जैतपुर कॉलोनी, नई दिल्ली -112233

विषय- बस सेवाओं का उपयोग बंद करने के लिए पत्र

मान्यवर

विनम्र निवेदन यह है कि मैं राहुल कुमार कक्षा 10वीं सेकेंड-डी का छात्र हूं|मेरे पिता का वर्तमान स्थान से बदरपुर स्थानांतरण हो गया है, जिसके कारण मैं उस मार्ग से बस नहीं ले पाऊंगा, इसलिए मेरा विनम्र अनुरोध है कि कृपया स्कूल से मेरी बस सेवा बंद कर दें और इसमें बस की फीस शामिल नहीं की जाए इस महीने के बाद | मैंने स्कूल में अपनी सारी देय राशि का भुगतान कर दिया है।

कृपया मेरी समस्या का समाधान करें।

आपका अज़ाकारी
राहुल कुमार

Rate this post
अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment

x