दादा जी के निधन के करण स्कूल से अवकाश के लिए प्रिंसिपल को पत्र

सेवा में
प्रधानाचार्य महोदय

वाटिका पब्लिक स्कूल
जैतपुर कॉलोनी, नई दिल्ली -112233

विषय- दादा जी के निधन के करण स्कूल से अवकाश के लिए|

मान्यवर

विनम्र निवेदन यह है कि मैं राहुल कुमार कक्षा 10वीं सेकेंड-डी का छात्र हूं|बहुत ही दुख के से बताना पड़ रहा है। मेरे दादा जी का निधन हो गया है और उनके अंतिम संसार के लिए मुघे अपने परिवार के साथ गांव जाना पड़ रहा है जिस करण से मैं 15 दिन का स्कूल नहीं पाऊंगा | कृपा करके मुझे 15 दिन का अवकाश प्राप्त करें |

आपका अयाकारी छात्र

राहुल कुमार

कक्षा -10वीं, परीक्षा-डी

Rate this post
अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment

x