ग्राहकों को नकद खरीद पर छूट देने की सूचना हेतु पत्र लिखिए।

आर.के. बुक हाउस,
बड़ा बाज़ार,
बरेली।

दिनांक…

सेवा में,
लक्ष्मी बुक स्टोर,
संजय नगर,
बरेली।

विषय- नकद खरीद पर छूट देने की सूचना हेतु पत्र।

महोदय,
हम आपको बताना चाहेंगे कि आप हमारे विशेष ग्राहकों की सूची में से एक हैं। आपने सदैव माल का भुगतान निर्धारित समय पर किया है। इसीलिए पत्र के माध्यम से हम आपको यह सूचित करना चाहते है हमारी कंपनी द्वारा नकद खरीद पर 25% की छूट देने का प्रावधान तय किया है। ये प्रावधान 2 माह तक मान्य किया गया है। आप गत माह के शेष राशि का भुगतान करके, इस प्रावधान का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
आपकी सेवा में तत्पर।

सधन्यवाद।

भवदीय,
हस्ताक्षर….
जितेन्द्र कुमार
(प्रबंधक)

अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment