डाकघर के डाकपाल महोदय को पते में हुए परिवर्तन की सूचना देते हुए पत्र लिखिए।

नमन राधे ज्वैलर्स,
धम्मगड़ नगर,
बलिया ज़िला।

दिनांक…

सेवा में,
डाकपाल महोदय,
बड़ा डाकघर,
बलिया।

विषय- पते में हुए परिवर्तन के विषय में पत्र।

मान्यवर,
गत सप्ताह हमारी दुकान के कार्यालय का स्थानान्तरण सिकलापुर क्षेत्र में कर दिया गया है। जिस कारण डाक के माध्यम से आने वाले पत्र, पार्सल आदि कार्यालय के नियत पते पर नहीं पहुंच पा रहे हैं।
अतः आपसे अनुरोध है कि सिकलापुर क्षेत्र के डाकिए को निर्देश देकर हमारे डाक पत्र, पार्सल तथा डाक के माध्यम से आने वाली प्रत्येक वस्तु एवं सूचना नए पते पर भेजने का कष्ट करें।
सधन्यवाद।

भवदीय,
हस्ताक्षर…
अशोक पाल,
नमन राधे ज्वैलर्स।

Rate this post
अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment