सोल एजेंसी देने से इंकार करते हुए कंपनी की ओर से पत्र लिखिए।

संजय दत्त ब्रदर्स
गाज़ियाबाद।

दिनांक….

सेवा में,
सकल जैन संस,
लखनऊ।

विषय – सोल एजेंसी देने से इंकार करते हेतु।

महोदय,
दिनांक 05 अगस्त 20.. को हमें आपकी कंपनी की ओर से सोल एजेंसी लेने के लिए पत्र प्राप्त हुआ था। जिसमें आपने जिम्मेदारी से सोल एजेंसी का कार्य करने की बात कही थी। परंतु हमें बेहद खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि इस वर्ष उत्पादों की बिक्री हेतु सोल एजेंसी का कार्य हमने अन्य कंपनी को प्रदान कर दिया है। जिसके कारण हम इस वर्ष आपको सोल एजेंसी का कार्य प्रदान करने में असमर्थ है।
भविष्य में एजेंसी से सम्बन्धित अन्य कार्यों के लिए आपको स्मरण अवश्य किया जाएगा।
सधन्यवाद।

भवदीय,
शुभम।
(प्रोपराइटर)
संजय दत्त ब्रदर्स।

Rate this post
अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment