माल प्राप्त न होने के कारण रेलवे से क्षतिपूर्ति लेने हेतु रेलवे अधीक्षक को पत्र लिखिए।

सुनंदा बुक हाउस,
शास्त्री मार्केट,
सहरानपुर।

दिनांक….

सेवा में,
रेलवे अधीक्षक,
उत्तर भारत रेलवे,
लखनऊ।

विषय- रेलवे से क्षतिपूर्ति लेने हेतु।

महोदय,
दिनांक 04 जून 20.. को हमारी कंपनी द्वारा सीतापुर माल भेजने के लिए रेलवे में बुकिंग कराई गई थी। सीतापुर के माल प्राप्तकर्ता द्वारा सूचना दी गई है कि R/R संख्या 853/10 द्वारा बुकिंग माल अभी तक उन्हें प्राप्त नहीं हो पाया है।

माल बुक करने की तिथि से 2 दिन में पहुंचाना निर्धारित किया गया था। परंतु आज 10 दिन बीत चुके है, और माल के विषय में कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। हमें आशंका है कि माल रास्ते में कहीं गुम गया है। माल की क्षतिपूर्ति हेतु माल प्राप्त करने की मूल प्रति आपको भेज रहे है। आपसे निवेदन है कि हमारे माल की क्षतिपूर्ति हेतु शीघ्र करवाई की जाएं।
सधन्यवाद।

भवदीय,
जगत प्रसाद,
(प्रबंधक)
सुनंदा बुक हाउस।

अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment