बैंक में खाता खोलने के संदर्भ में बैंक की ओर से धन्यवाद देते हुए एक पत्र लिखें।

पंजाब नेशनल बैंक
उदयपुर ब्रांच
राजस्थान।

दिनांक……

सेवा में,
श्री अर्जुन गुप्ता जी,
शाहनवाज गली
उदयपुर, राजस्थान

विषय – बैंक में खाता खुलवाने हेतु धन्यवाद पत्र।

महोदय,
गत दिन पूर्व हमारी उदयपुर की शाखा में आपके द्वारा चालू खाता खुलवाने संबंधी पत्र प्राप्त हुआ। हमारी शाखा में खाता खुलवाने की इच्छा प्रकट करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। चालू खाता खुलवाने संबंधी आवश्यक पत्रों को आपके द्वारा निर्धारित पते पर भेज दिया जाएगा। इन आवश्यक पत्रों को भरकर आप किसी भी दिवस उदयपुर की शाखा में आकर अपना खाता खुलवा सकते है। चालू खाता खुलवाने के लिए आपको निर्धारित पत्रों के साथ एक पहचान पत्र भी प्रदान करना होगा।
पहचान पत्र के रूप में आप निम्नलिखित में से किसी एक को प्रस्तुत कर सकते हैं। पासपोर्ट कार्ड/ आधार कार्ड की प्रति/ वाहन चलाने का वैध लाइसेंस/ राशन कार्ड की प्रति/ वोटर आईडी ( मतदान पहचान पत्र) कार्ड की प्रति। साथ ही खाता खुलवाने वाले व्यक्ति के पासपोर्ट साइज दो फोटो व निर्धारित रकम जमा करानी होगी।

हमारी शाखा के अंतर्गत चालू खाता खुलवाने पर ग्राहक को एटीएम कार्ड व चेक बुक की सुविधा भी दी जाती है। यदि आप भी इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं तो खाता खुलवाने के पश्चात चेकबुक व एटीएम कार्ड संबंधी फॉर्म को भरकर बैंक में उचित समय तक जमा करना होगा।
धन्यवाद।
आपकी सेवा में सदैव तत्पर।

भवदीय,
हस्ताक्षर
देवेंद्र सिंह
(प्रबंधक)

अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment