बैंक की पास बुक की प्रविष्टियों में गड़बड़ी होने की समस्या के निदान हेतु बैंक के प्रबंधक को एक पत्र लिखिए।

गोपाल एंड ब्रदर्स,
चूर्ण बाज़ार,
मेरठ।

दिनांक…….

सेवा में,
प्रबंधक महोदय जी,
बैंक ऑफ बड़ौदा,
मेरठ।

विषय – बैंक की पास बुक में गड़बड़ हुई प्रविष्टि के सुधार हेतु

महोदय,
हम आपके बैंक की शाखा के पुराने ग्राहक है। आपके बैंक में हमारा चालू खाता खुला हैं। हमारा चालू खाता संख्या 2589XXXX.. हैं। गत दिनों हमने अपनी पुस्तकों की प्रविष्टियों की जांच की थी, जिसके अनुसार ज्ञात हुआ कि हमारे खाते का अंतिम शेष 245800 होना चाहिए। परंतु जब हमने 20 मई 20.. अपनी पास बुक निम्न प्रविष्टि हेतु बैंक भेजी तो बैंक के द्वारा जो प्रविष्टि की गई है वो भिन्न है।

अतः आपसे अनुरोध है कि पास बुक में हुई त्रुटि को जांच कर सुधारने का कष्ट करें। प्रविष्टियों को उचित व स्पष्ट रूप से जांचने के लिए आप हमारी पुरानी पास बुक भी मांग सकते है।
इसके लिए आपका आभार रहेगा।
सधन्यवाद।

भवदीय,
सूरज,
(प्रबंधक)
गोपाल एंड ब्रदर्स।

अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment