पुस्तक भंडार के प्रबंधक की ओर से पुस्तकों की ऑर्डर की आपूर्ति में असमर्थता प्रकट करते हुए पत्र लिखिए।

पुस्तक भंडार,
जलालपुर,
फर्रुखाबाद।

दिनांक …..

सेवा में,
मैसर्स विराट एंड ब्रदर्स,
विराट पुस्तक मेला,
फर्रुखाबाद।

विषय – पुस्तकों की ऑर्डर की आपूर्ति में असमर्थता प्रकट करते हुए पत्र

महोदय,
हमें आपका दिनांक 20 अगस्त 20.. को निम्न पुस्तकों का ऑर्डर प्राप्त हुआ था –
संस्कृत भारती कक्षा 6 8 पुस्तकें
हिंदी संकलन कक्षा 7 12 पुस्तकें
अंग्रेजी कक्षा 7 12 पुस्तकें
अंग्रेजी 2 कक्षा 7 12 पुस्तकें
आपका ऑर्डर संख्या 2589AOP है। आपका द्वारा हमें जो यह ऑर्डर दिया गया उसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। किन्तु हमें खेद के साथ यह कहना पड़ रहा है कि आपके द्वारा हमें जो माल का ऑर्डर दिया गया है, वह गत दिन पूर्व ही हमारे पुस्तक भण्डारण में समाप्त हो गया है।
आपके अनुसार माल प्राप्त करने की तिथि 23 अगस्त 20.. निर्धारित की गई है। नया माल दो दिन पश्चात हमारे पुस्तक भंडारण में लाया जाएगा।

अतः हम आपको विश्वास दिलाते है कि हम आपको निर्धारित तिथि से दो दिन बाद, निर्धारित स्थान पर माल भेजने का प्रयास करेंगे। आपसे अनुरोध है कि दो दिन की प्रतीक्षा करने की कृपा करें।
सधन्यवाद।

भवदीय,
साकेत कुमार
(प्रबंधक)
पुस्तक भंडार।

Rate this post
अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment