पिताजी को पत्र : रूपए मंगवाने के लिए

रूपए मंगवाने के लिए पिताजी को पत्र 

सीआरसोल रानीगंज 

पश्चिम बंगाल 

दिनांक – 6 जुलाई, 2023 

पूजनीय पिताजी ,

सादर प्रणाम 

आप कैसे है ? मुझे विश्वास  है आप माँ , भाई और दादी सब कुशल मंगल होंगे। मैंने बी सी ए के सेकंड सेमेस्टर को पास कर लिया है।  मुझे 80  प्रतिशत आये है।  मैं आपको वचन देता हूँ कि अगले सेमेस्टर में और अच्छा करने का प्रयत्न करूँगा। मैं नियमित रूप से अपने असाइनमेंट पूरा कर रहा हूँ। 

मेरी आपसे विनती है कि मुझे नए सेमेस्टर के लिए कुछ रुपयों की आवश्यकता है। मुझे किताबो और नए कपड़ो की ज़रूरत है। जिसमे 5000  रूपए खर्च होंगे। पिताजी आप कृपया करके यह धनराशि मनीऑर्डर कर दे। 

माँ और दादी को मेरा प्रणाम कहना और भाई को डेढ़ सारा प्यार।

आपका सुपुत्र 

आदित्य/ अदिति

https://youtu.be/Z92WN4xVZSY

पिताजी को पत्र : रूपए मंगवाने के लिए

Rate this post
अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment

x